फेस्टिव सीजन चल रहा है. ऑनलाइन प्लैटफॉर्म्स की तरफ से फेस्टिव सेल का आयोजन किया गया है. फ्लिपकार्ट पर बिग बिलियन डेज, मिंत्रा पर बिग फैशन फेस्टिवल, एमेजॉन पर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल और टाटा न्यू द ग्रैंड सेल के दौरान कई तरह के आकर्षक ऑफर्स और डिस्काउंट मिल रहे हैं. इस मौके पर ICICI Bank  ने अपने ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर्स, छूट और 26000 रुपए तक के कैशबैक के साथ ‘फेस्टिव बोनांजा’ को लॉन्च करने की घोषणा की है.

डेबिट, क्रेडिट, रूपे, UPI सबपर छूट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ICICI Bank के ग्राहक क्रेडिट/डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, रूपे क्रेडिट कार्ड के माध्यम से यूपीआई और कार्डलेस ईएमआई का उपयोग करके अपने पसंदीदा ब्रांडों से विभिन्न वस्तुओं को खरीदकर इन ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं. ये ऑफर ग्राहकों के लिए बैंक के क्रेडिट/डेबिट कार्ड का उपयोग करके नो-कॉस्ट ईएमआई के रूप में भी उपलब्ध हैं.

इलेक्ट्रॉनिक्स समेत कई कैटिगरी पर मिल रही छूट

बैंक ने त्योहारी सीजन के दौरान ग्राहकों की विभिन्न जरूरतों को पूरा करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल, फैशन, आभूषण, फर्नीचर, यात्रा, भोजन और अन्य विभिन्न श्रेणियों में और आईफोन सहित कई प्रमुख ब्रांडों के साथ ऑफर तैयार किए हैं. बैंक के ‘फेस्टिव बोनांजा’ के साथ जुड़े प्रमुख ब्रांडों में शामिल हैं- मेकमाईट्रिप, टाटा न्यू, वनप्लस, एचपी, माइक्रोसॉफ्ट, क्रोमा, रिलायंस डिजिटल, एलजी, सोनी, सैमसंग, तनिष्क, ताज, स्विगी और जोमैटो. 

ई-कॉमर्स के साथ साझेदारी की

बैंक जल्द ही अपने ग्राहकों के लिए होम लोन, ऑटो लोन और टू व्हीलर लोन जैसे रिटेल लोन प्रॉडक्ट्स पर भी विशेष और आकर्षक ऑफर्स पेश करेगा. बैंक आकर्षक ऑफर पेश करने के लिए अग्रणी ब्रांडों और ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों के साथ साझेदारी की है. ये ऐसे ब्रांड हैं, जो हमारे ग्राहकों के लिए बहुत महत्व रखते हैं. 

होम लोन, कार लोन पर भी स्पेशल फेस्टिव ऑफर

ग्राहक ICICI Bank के क्रेडिट/डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, ICICI Bank रुपे क्रेडिट कार्ड के साथ यूपीआई लेनदेन और कार्डलेस ईएमआई का उपयोग करके इन ऑफ़र्स का लाभ उठा सकते हैं. इसके अलावा, बैंक अपने उत्पादों - होम लोन, ऑटो लोन और टू-व्हीलर लोन पर विशेष त्योहारी ऑफर भी पेश करेगा. हमें उम्मीद है कि ये ऑफर इस त्योहारी सीजन के दौरान हमारे ग्राहकों की खुशियों और उनके उल्लास और उमंग को और बढ़ाएंगे.’’

ऑनलाइन शॉपिंग पर 15 फीसदी की छूट

प्रमुख ब्रांडों और ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों पर ऑफर- फ्लिपकार्ट, मिंत्रा, अमेज़न और टाटा क्लिक जैसी प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ ऑनलाइन शॉपिंग पर 15 फीसदी तक की छूट.

इलेक्ट्रॉनिक्स पर 26000 रुपए तक ठूट

एलजी, सैमसंग, सोनी, यूरेका फोर्ब्स, व्हर्लपूल और कई अन्य प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांडों पर 26000 रुपए तक का कैशबैक. बोस के स्पीकर पर 10 फीसदी की छूट 6000  रुपए तक और जेबीएल के चुनिंदा उत्पादों पर 12000 रुपए तक का 25 फीसदी तत्काल कैशबैक. ग्राहक रिलायंस डिजिटल, क्रोमा और विजय सेल्स पर भी आकर्षक छूट का लाभ उठा सकते हैं.

मोबाइल फोन पर छूट

एपल, वनप्लस, मोटोरोला, ओप्पो, श्याओमी और रियलमी के मोबाइल पर आकर्षक छूट और ईएमआई ऑफर. आईफोन 15 पर नो कॉस्ट ईएमआई, ईएमआई 2497 रुपए से शुरू होती है.

फैशन पर छूट

लाइफस्टाइल, फास्टट्रैक, मिंत्रा, सेंट्रो जैसे प्रमुख फैशन ब्रांडों पर अतिरिक्त 10 फीसदी की छूट.

यात्रा पर छूट

मेकमायट्रिप, यात्रा, क्लियरट्रिप, ईजमायट्रिप जैसी प्रमुख यात्रा साइटों पर रोमांचक छूट.

डाइनिंग पर छूट

जोमैटो, स्विगी, ईज़ीडाइनर और मैकडॉनल्ड्स पर आकर्षक छूट.

मनोरंजन पर छूट 

सोनी लिव की वार्षिक सदस्यता पर रोमांचक ऑफर, और सिनेपोलिस में मूवी टिकटों पर छूट.

फर्नीचर और गृह सजावट पर छूट

पेपरफ्राई, अर्बन लैडर और ड्यूरोफ्लेक्स जैसे ब्रांडों पर 10 फीसदी की छूट.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें