ICICI Bank ने लोन के लिए नई सर्विस शुरू की है. इसमें ग्राहक इक्विटी और डेट म्यूचुअल फंड (Debt mutual fund scheme) स्कीम के बदले 1 करोड़ रुपये तक का लोन ले सकते हैं. इस स्कीम का नाम इन्‍स्टा लोन अगेंस्ट म्यूचुअल फंड (Insta loan against mutual fund) नाम है. बैंक लोन डिजिटल तरीके यानि बिना कागजी कार्रवाई के देगा. यानि इस सुविधा का फायदा ओवरड्रॉफ्ट के रूप में बिना शाखा पर जाए और डॉक्युमेंटेशन के ले सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह सुविधा उन ग्राहकों के लिए है, जिनके पास CAMS सर्विस्ड म्यूचुअल फंड यूनिट्स की होल्डिंग है. यह पेशकश Coronavirus mahamari में ग्राहकों को आसान कैश मुहैया कराने के लिए है.

ऐसे करें अप्‍लाई

ICICI बैंक की इंटरनेट बैंकिंग Login करें.

Investment & Insurance पर जाएं

Loan against Mutual Funds पर Click करें.

Pre-qualified eligibility चेक करें.

Type of mutual fund सेलेक्ट करें.

CAMS पोर्टल पर रिक्वेस्ट कंफर्म करें.

फिर MF स्कीम और कितनी यूनिट है, वह सेलेकट करें.

उसके बाद रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP के जरिए रिक्वेस्ट कंफर्म करें.

फिर लोन अमाउंट भरें

इससे पहले भी प्राइवेट सेक्टर बैंक ने लॉकडाउन के बीच एक नई फिक्सड डिपॉजिट स्कीम लॉन्च की थी. यह एफडी खासतौर पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए है. ICICI बैंक ने इस फिक्सड डिपॉजिट स्कीम का नाम आईसीआईसीआई बैंक गोल्डन ईयर एफडी (ICICI Bank Golden Years FD) रखा है.

Zee Business Live TV

गोल्डन ईयर एफडी स्कीम में वरिष्ठ नागरिक अपने लिए कम से कम 5 साल और अधिकतम 10 साल के लिए फिक्सड डिपॉजिट करवा सकते हैं. इस स्कीम में दो करोड़ रुपये तक की FD करवाई जा सकती है. इस स्कीम में एफडी करवाने पर उनको सालाना 6.55 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.

जब मौजूदा दौर में ब्याज दरें लगातार कम हो रही हैं, वहां ICICI बैंक की तरफ से 6.55 फीसदी की दर से FD करना वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक शानदार प्लान है. इस स्कीम के जरिए वरिष्ठ नागरिक रिटायरमेंट पर ज्यादा पेंशन पा सकते हैं.