Special Defence Salary Account: ICICI बैंक अपने जवानों के लिए खास दिवाली तोहफा लेकर आया है. बैंक अपने ग्राहकों को कई सारे बेनिफिट्स दे रहा है. जी हां बैंक सर्विस कर रहे और रिटार्यड जवानों के लिए डिफेंस सैलरी अकाउंट (Defence Salary Account) में कुछ खास फायदे और नई सर्विस लेकर आया है. इसके लिए बैंक ने इंडियन आर्मी के साथ अपने मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) को रिन्यू किया है. आइए जानते हैं कि कैसे आप इसका फायदा उठा सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें बैंक ने अपने स्टेटमेंट में बताया कि, 'सर्विस कर रहे जवानों को वो कई खास बेनेफिट्स देगा. इनमें Zero Balance Account, प्राथमिकता के आधार पर लॉकर का अलॉटमेंट और देश में ICICI बैंक के साथ-साथ गैर-ICICI बैंक ATM पर अनलिमिटेड मुफ्त ट्रांजैक्शन की सर्विस मिलेगी. इसके अलावा बैंक सैन्य कर्मियों को कई तरह के इंश्योरेंस बेनेफिट्स (Insurance Benefits) भी देता है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

जवानों के बच्चों की पढ़ाई के लिए मिलेगा कवर

बैंक की तरफ से इस अकाउंट को ओपन कराने के बाद जवानों को 50 लाख रुपए का बीमा मिलेगा, जिसमें पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर (Personal Accident Cover) मिलता है. इसके अलावा अगर किसी जवान की लड़ाई के दौरान मौत हो जाती है तो उसे 10 लाख रुपए तक का बीमा मिलता है. ये डिफेंस सैलरी अकाउंट ऑफर बाकि सभी बैंकों से कई ज्यादा अधिक है. इसके अलावा बैंक जवानों के साथ दुर्घटना के मामले में मौत हो जाने के बाद उनके बच्चों को 5 लाख रुपए तक का पढ़ाई के लिए बीमा कवर मिलता है. वहीं सेना के शहीद जवानों की बच्ची के लिए अतिरिक्त 5 लाख रुपए उपलब्ध कराएगा. हालांकि ये फायदे सभी रैंक के कर्मियों के लिए उपलब्ध हैं.

ICICI बैंक के Defence Salary Account के फायदे

  • जवानों को 1 करोड़ रुपए का हवाई दुर्घटना बीमा कवर मिलेगा
  • 50 लाख रुपए का कुल स्थायी और आंशिक स्थायी दिव्यांगता बीमा कवर भी मिलेगा.
  • शहीद जवानों की बच्ची के लिए अतिरिक्त 5 लाख रुपए उपलब्ध कराए जाएंगे.
  • व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा Gentlement cadets, ऑफिसर्स और 80 साल की उम्र के सेवानिवृत्त रक्षा कर्मियों को दिया जाता है.
  • सेना के जवानों को बैंक के Premium Gemstones की ओर से आजीवन मुफ्त क्रेडिट कार्ड मिलता है.
  • बैंक जल्द ही डिफेंस सैलरी अकाउंट के ग्राहकों के लिए एक खास टोल फ्री डिफेंस बैंकिंग हेल्पलाइन स्थापित करेगा.

कैसे करें अकाउंट के लिए अप्लाई?

ICICI बैंक के इस खास अकाउंट के लिए अप्लाई करने के लिए, जवानों को अपने नजदीकि ICICI Bank की ब्रांच में जाना होगा. इसके अलावा डिफेंस सैलरी अकाउंट (Defence Salary Account) के लिए छावनी / रेजिमेंट के लिए बैंक के आउटरीच के दौरान ICICI Bank के अधिकारियों से कॉन्टैक्ट करना होगा.