ICICI Bank Contactless Payment Service: ICICI बैंक ने फेस्टिव सीजन में अपने कस्टमर्स को सुरक्षित और कॉन्टैक्टलैस शॉपिंग का आनंद देने के लिए नई सुविधा देना शुरू किया है. ICICI बैंक के कस्टमर्स बैंक की बैंकिंग एप iMobile Pay के जरिए कॉन्टैक्टलैस पेमेंट कर सकेंगे. इससे कस्टमर्स कोई शॉपिंग करने के लिए मर्चेंट आउटलेट्स की POS (प्वाइंट ऑफ सेल) मशीनों पर भुगतान के लिए अपना स्मार्टफोन टैप कर सकते हैं.

डेबिट-क्रेडिट को बनाएं डिजिटल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ICICI बैंक के 1.5 करोड़ से अधिक डेबिट और क्रेडिट कार्ड यूजर्स को यह सुविधा मिलेगी, जिससे अब उन्हें रिटेल स्टोर पर भुगतान के लिए कार्ड ले जाने की जरूरत नहीं होगी. बैंक की यह कॉन्टैक्टलैस सर्विस नियर फील्ड कम्यूनिकेशंस (NFC) तकनीक पर काम करती है, जो ICICI बैंक के iMobile Pay पर कस्टमर्स को इनोवेटिव पेमेंट सर्विस के जरिए डेबिट और क्रेडिट कार्ड के डिजिटल वर्जन को इस्तेमाल करने के काबिल बनाती है.

 

इस डिजिटल कार्ड का इस्तेमाल करते हुए कस्टमर्स अपने NFC सर्विस से जुड़े फोन को कॉन्टैक्टलेस पीओएस डिवाइस (ICICI POS Device) के पास वेव करते हुए भुगतान कर सकते हैं.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

वीजा कार्ड पर मिलेगी सुविधा

ICICI बैंक की iMobile Pay एप के माध्यम से टैप टू पे की यह सुविधा अभी केवल वीजा कार्डों पर उपलब्ध है. जल्द ही यह सर्विस मास्टरकार्ड पर भी मिलेगी.

इस सेवा का लाभ उठाने के लिए कस्टमर्स को अपने NFC इनेबल स्मार्टफोन पर गूगल प्ले स्टोर पर iMobile Pay एप के नए वर्जन को अपडेट करना होगा. कस्टमर्स को टैप टू पे सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए iMobile Pay के माध्यम से वन टाइम एक्टिवेशन करना होगा फिर रिटेल स्टोर्स पर आप सुरक्षित कॉन्टैक्टलैस तरीके से भुगतान कर सकते हैं.

क्या है RBI की गाइडलाइंस

RBI के गाइडलाइंस के अनुसार, कस्टमर POS डिवाइस से प्रति दिन 5000 रुपये तक का भुगतान कर सकते हैं. POS डिवाइस से 5000 रुपये से अधिक के लेन-देन के लिए ग्राहकों को अपना कार्ड पिन दर्ज करना होगा.