Online Fraud Safety Measures: मौजूदा समय में पेमेंट, शॉपिंग से लेकर बैंकिंग और तमाम सभी सुविधाएं ऑनलाइन हो गई हैं. ऑनलाइन बैंकिंग जितनी सुविधाजनक है, उतनी ही जोखिम से भरी हुई है. जोखिम इतना खतरनाक है कि एक गलती से आपके अकाउंट से सारे पैसे उड़ सकते हैं. बता दें कि ऑनलाइन पेमेंट के लिए आपको एक UPI PIN जनरेट करने के लिए कहा जाता है. इसी पिन के जरिए आप सारी शॉपिंग या पेमेंट करते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लेकिन क्या आप जानते हैं कि यही पिन आपका बैंक अकाउंट भी खाली कर सकता है. दरअसल, सभी बैंकों की तरफ से समय-समय पर अपने ग्राहकों को ये सूचना दी जाती है कि आप कैसे ऑनलाइन फ्रॉड से बच सकते हैं. बावजूद इसके आज भी कई ऐसी खबरें सामने आती हैं, जहां हैकर्स या ठग लोगों को लाखों रुपए का चूना लगा जाते हैं. अगर आपको भी इन ठगों या हैकर्स से बचना है तो अपने बैंक की ओर से दिए गए सभी दिशा निर्देशों का पालन करें.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

ICICI बैंक ने की ये अपील

हाल ही में ICICI बैंक ने ट्विटर के जरिए अपने ग्राहकों को ऑनलाइन फ्रॉड से बचने की एक आसान सी टिप (Tips & Tricks) दी है. बैंक ने बताया कि जब भी आप ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो आपसे UPI PIN मांगा जाता है, जिसे फिल करने के बाद पेमेंट पूरी होती है. 

 

लेकिन ऐसा देखा गया है कि पैसा रिसीव (Money Receive) करने के लिए भी लोगों से UPI PIN मांगा जाता है. हालांकि ऐसा कहीं भी नहीं होता कि पैसा रिसीव करने के लिए आपको UPI PIN देना होता है. ICICI बैंक ने अपने ग्राहकों से अपील की और बताया कि कभी पैसा रिसीव करने के लिए UPI PIN नहीं शेयर करना होता है. हमेशा पेमेंट करने के लिए आपको पिन भरना होता है. 

सुरक्षित मोबाइल बैकिंग के लिए कुछ टिप्स?

  • मोबाइल बैंकिंग के लिए एक सिक्योर पिन या पासवर्ड बनाएं
  • जंक मैसेज को रोजाना डिलीट करें
  • अगर कोई लिंक आपको सिक्योर नहीं लगता तो उस पर क्लिक ना करें
  • डेबिट और क्रेडिट कार्ड की डिटेल सेव ना करें, CVV शेयर ना करें
  • अपने मोबाइल में अफेक्टिव एंटी मालवेयर या एंटी वायरस डाउनलोड करें
  • अनसिक्योर्ड Wi-Fi से अपना मोबाइल कनेक्ट ना करें