ICICI Bank festival offer:त्‍योहारी सीजन से पहले ICICI बैंक ने 'फेस्टिव बोनांजा' (Festive Bonanza) पेश किया है. इसमें कस्‍टमर्स को प्रीमियम ब्रांडों और प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से लक्जरी आइटम समेत हजारों प्रोडक्‍ट्स की खरीद पर इंस्‍टैंट डिस्‍काउंट्रस और कैशबैक का शानदार ऑफर मिलेगा. फेस्टिव बोनांजा में बैंक के कई बैंकिंग प्रोडक्‍ट्स और सर्विसेज पर रिटेल और कॉमर्शियल कस्‍टमर्स को आकर्षक ऑफर मिलेंगे. इस फेस्टिव ऑफर में ICICI बैंक 6.70 फीसदी पर होम लोन देगा. होम लोन बैलेंस ट्रांसफर करने वालों के लिए भी यही ब्‍याज दर लागू होगी. यह ऑफर आने वाले त्योहारी सीजन के दौरान अलग -अलग तारीखों पर 1 अक्टूबर, 2021 से उपलब्‍ध रहेंगे. 

इन ब्रांड्स पर मिलेगी छूट 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ICICI बैंक की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कस्‍टमर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड गैजेट्स, इंटरनेशनल लक्जरी ब्रांड, अपैरल एंड ज्‍वैलरी, ग्रॉसरी, ऑटोमोबाइल, फर्नीचर, ट्रैवल और फूड से लेकर अलग-अलग कैटेगरी पर पर ऑफर का फायदा उठा सकेंगे. यह डिस्‍काउंट ऑफर जिन ब्रांड्स पर मिलेंगे उनमें फ्लिपकार्ट, अमेजन, मिंत्रा, पेटीएम, बिगबास्केट, ग्रोफर्स, सुपर डेली पेपरफ्राई, जियोमार्ट, मेकमाईट्रिप, सैमसंग, एलजी, डेल, स्विगी, जोमैटो, ईजीडिनर, त्रिभुवनदास भीमजी झवेरी (टीबीजेड) समेत कई अन्‍य ब्रांड शामिल हैं. 

कस्‍टमर ICICI बैंक डेबिट या क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग और कार्डलेस EMI का इस्‍तेमाल करके इन ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं. कस्‍टमर लोन पर प्रोसेसिंग फीस में छूट, लो ईएमआई और बैंकिंग सर्विसेज एंड प्रोडक्‍ट्स जैसे लोन, क्रेडिट कार्ड, सेविंग्‍स और करंट अकाउंट्स, एनआरआई अकाउंट्स, मनी ट्रांसफर, कंज्‍यूमर फाइनेंस, बिजनेस बैंकिंग और इन्‍वेस्‍टमेंट जैसे अन्य ऑफर्स का भी फायदा उठा सकते हैं.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

ICICI bank के कुछ ऑफर्स 

 

  • फ्लिपकार्ट, अमेजन, मिंत्रा, टाटा क्लिक और पेटीएम मॉल जैसे ई-कॉमर्स प्‍लेटफॉर्म के साथ ऑनलाइन शॉपिंग पर 10 फीसदी की छूट. 
  • अरमानी एक्सचेंज, कैनाली, क्लार्क्स, डीजल, जियोर्जियो अरमानी, हैमलीज, ह्यूगो बॉस, जिमी चू, केट स्पेड, पॉल एंड शार्क, सत्या पॉल, टिफनी एंड कंपनी, स्टीव मैडेन और सुपरड्राई समेत कई लक्जरी ब्रांडों पर अतिरिक्त 10 फीसदी का कैशबैक. 
  • LG, बॉश, कैरियर, डेल, यूरेका फोर्ब्स, गोदरेज एप्लायंसेज, हायर, पैनासोनिक, सोनी, सीमेंस, वोल्टास, व्हर्लपूल और कई अन्य प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांडों में 10 फीसदी तक कैशबैक. 
  • सैमसंग, एमआई, वनप्लस, रियलमी, ओप्पो और वीवो की ओर से मोबाइल पर आकर्षक छूट और कैशबैक ऑफर. 
  • शॉपर्स स्टॉप, लाइफस्टाइल, सेंट्रल, अजियो, फ्लिपकार्ट, पोथी जैसे प्रमुख परिधान ब्रांडों पर अतिरिक्त 10 फीसदी की छूट.
  • त्रिभुवनदास भीमजी झवेरी (टीबीजेड) से न्यूनतम 50,000 रुपए की खरीदारी पर 5,000 रुपए तक का कैशबैक. 
  • जियो मार्ट, रिलायंस फ्रेश, रिलायंस स्मार्ट, बिग बास्केट, ग्रोफर्स, लिशियस, सुपर डेली और मिल्क बास्केट के साथ किराने की खरीदारी पर आकर्षक छूट. 
  • पेपरफ्राई और मोजर्टो जैसे ब्रांडों पर 10 फीसदी तक की छूट. साथ ही वेकफिट के चुनिंदा उत्पादों पर 48 फीसदी तक की छूट. 
  • मेकमाईट्रिप, यात्रा, ईजीमाईट्रिप और पेटीएम फ्लाइट्स जैसी प्रमुख ट्रैवल साइट्स पर 25 फीसदी तक की छूट. 
  • जोमेटो, ईजीडिनर, स्विगी और ईट श्योर (बेहौज बिरयानी, फासोस, ओवन स्टोरी और अधिक) पर 50 फीसदी तक की छूट. 

ICICI bank के लोन ऑफर 

  • Home Loan: नए होम लोन और अन्य बैंकों से होम लोन बैलेंस ट्रांसफर पर 6.70 फीसदी से ब्याज दर (रेपो रेट लिंक्ड) शुरू. प्रोसेसिंग फीस 1,100 रुपए से शुरू है. 
  • Auto Loan: टेलर-मेड EMI के साथ कार खरीदने में मदद करने के लिए फ्लैक्सिबल स्कीम हैं, जिनमें 799 प्रति 1 लाख रुपए से शुरू होने वाली EMI शामिल है. कस्‍टमर 8 साल तक की टेन्‍योर के लिए भी लोन ले सकते हैं. प्री-ओन्‍य कार लोन 10.5 फीसदी की शुरुआती ब्‍याज दर ले सके है. मौजूदा कार लोन पर टॉप-अप लोन की भी सुविधा. 
  • Two- wheeler Loan: 48 महीने की अवधि के लिए मिनिमम 29 रुपए प्रति 1,000 की EMI. केवल 1,499 रुपए का फ्लैट प्रोसेसिंग शुल्क. 
  • Instant personal loans: 10.25 फीसदी से शुरू होने वाली आकर्षक ब्याज दर और 1,999 रुपए का फ्लैट प्रोसेसिंग शुल्क. 
  • Consumer finance loans: होम अप्‍लायंसेस और डिजिटल प्रोडक्‍ट्स के प्रमुख ब्रांड्स पर नो कॉस्ट ईएमआई की सुविधा. 
  • Enterprise loan- Insta OD: 50 लाख रुपए तक अनसेक्‍योर्ड ओडी और नॉन आईसीआईसीआई बैंक कस्‍टमर 15 लाख रुपए तक का लाभ उठा सकते हैं. बिना किसी फोरक्लोजर फी के इस्‍तेमाल हुए अमाउंट पर ही ब्‍याज पेमेंट की सुविधा.