IDFC First Bank-HPCL: आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) ने मिलकर एक ऐप को लॉन्च किया है. ये ऐप एचपीसीएल के रिटेल आउटलेट्स पर फास्टैग के जरिए ईंधन भुगतान की सुविधा देगी. इस योजना के तहत उन ग्राहकों को फायदा मिलेगा, जिनका अकाउंट आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में है. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के इस फास्टैग को चुनिंदा एचपीसीएल रिटेल आउटलेट्स पर यूजर्स की ओर से खरीदा, रिचार्ज और बदला जा सकता है. 

फास्टैग पेमेंट की मिलेगी सुविधा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इससे एचपीसीएल रिटेल आउटलेट्स पर IDFC First Bank फास्टैग्स का उपयोग करने वाले 50 लाख वाहन चालकों के लिए फ़ास्टैग की खरीद और इस्तेमाल को सुविधाजनक बनाती है. अभी तक फास्टैग का इस्तेमाल केवल टोल शुल्क के भुगतान के लिए किया जाता था. पिछले साल, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने ‘ड्राइवट्रैक प्लस’ पीओएस टर्मिनलों के माध्यम से एचपीसीएल रिटेल आउटलेट्स पर कमर्शियल वाहनों के उपयोगकर्ताओं के लिए फास्टैग बैलेंस का उपयोग करके ईंधन भुगतान की शुरुआत दी थी. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

SBI क्रेडिट कार्ड का पिन ऐसे करें जनरेट, बाद में बदलना भी आसान, जानिए पूरा प्रोसेस

फास्टैग के जरिए करें पेमेंट

एचपीसीएल के ईडी-रिटेल साई कुमार सूरी ने कहा, "अब हम "एचपी पे" मोबाइल ऐप पर आईडीएफसी बैंक फास्टैग के माध्यम से भुगतान शुरू कर रहे हैं. हम चुनिंदा रिटेल आउटलेट्स पर आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के साथ फास्टैग मार्केटिंग व्यवस्था भी शुरू कर रहे हैं, जो अपनी तरह का पहला भी है.

क्या होते हैं फास्टैग्स?

फ़ास्टैग प्रोग्राम को संयुक्त रूप से भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई), भारतीय राजमार्ग प्रबंधन कंपनी लिमिटेड (आईएचएमसीएल) और भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) द्वारा सभी राष्ट्रीय राजमार्ग प्लाजा पर टोल टैक्स स्वीकार करने के माध्यम के रूप में लॉन्च किया गया था. बैंक इस इको-सिस्टम में जारीकर्ता और अधिग्रहणकर्ता के रूप में कार्य करते हैं जिसमें एक दिन में करीब सात मिलियन लेनदेन की प्रक्रिया होती है. फ़ास्टैग सभी राष्ट्रीय राजमार्ग टोल प्लाजा और चुनिंदा राज्य राजमार्गों पर स्वीकार किए जाते हैं। सक्रिय टोल प्लाजा की नवीनतम संख्या अभी लगभग 900 है.

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक एक अधिग्रहण करने वाला बैंक है और करीब 260 टोल प्लाजा और 15 पार्किंग स्थानों पर फास्टैग के माध्यम से भुगतान को सक्षम बनाता है. बैंक, कमर्शियल वाहन क्षेत्र में फ़ास्टैग के उपयोग में सबसे आगे है और लंबी दूरी के ट्रकों के लिए पसंदीदा टैग है.