UPI registration process: भारत आज ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में दुनिया में सबसे अग्रणी देशों मे शुमार है. इसमें नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (National Payments Corporation of India) की तरफ से उपलब्ध कराए गए यूपीआई (UPI यानी Unified Payments Interface) प्लेटफॉर्म की काफी बड़ी भूमिका है. इससे ऑनलाइन पेमेंट बेहद आसान हो जाता है. अगर आपने अबतक यूपीआई  (UPI) का इस्तेमाल करना शुरू नहीं किया है तो कोई बात नहीं, आप अभी शुरू कर सकते हैं. इसकी लिए कुछ प्रोसेस हैं जिन्हें अपनाना पड़ता है. फिर पेमेंट करना आपके लिए बेहद आसान हो जाता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है यूपीआई

यूपीआई (UPI) मतलब यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस एक सिस्टम है जो कई बैंक अकाउंट (किसी भी भाग लेने वाले बैंक के) को एक मोबाइल ऐप पर बैंकिंग सुविधाएं, बिना किसी अड़चन के फंड ट्रांसफर और मर्चेंट पेमेंट की क्षमता प्रदान करता है. इसमें पीयर टू पीयर कलेक्ट रिक्वेस्ट को भी पूरा करता है जिसे शिड्यूल किया जा सकता है और जरूरत और सुविधा के मुताबिक, पेमेंट किया जा सकता है.

ऐसे करें अपना रजिस्ट्रेशन

  • यूजर को सबसे पहले यूपीआई एप्लिकेशन को ऐप स्टोर/बैंक की वेबसाइट से डाउनलोड करना होता है
  • यूजर को अब ऐप ओपन करने पर नाम, वर्चुअल आईडी (पेमेंट एड्रेस), पासवर्ड आदि डिटेल्स डालकर अपना प्रोफाइल बनाना होता है
  • अब यूजर “Add/Link/Manage Bank Account” ऑप्शन पर जाता है और बैंक और अकाउंट नंबर को वर्चुअल आईडी से लिंक करना होता है.

मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन तभी संभव है, जब मोबाइल नंबर (जिसे रजिस्टर किया जाना है) एसएमएस अलर्ट/मोबाइल अलर्ट के लिए जारीकर्ता बैंक के साथ रजिस्टर हो. UPI को Android/iOS प्लेटफॉर्म पर एक्सेस किया जा सकता है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

ऐसे पिन कर सकते हैं जेनरेट

  • सबसे पहले अपनी पसंद के UPI ऐप- BHIM, Google Pay, आदि पर जाएं.
  • ऐप पर Bank Account सेक्शन तक स्क्रॉल करें. यह सेक्शन इस विशेष ऐप से जुड़े सभी बैंक खातों को दिखाता है
  • उस बैंक खाते का चयन करें जिसके लिए आप एक UPI पिन सेट करना चाहते हैं. अगर आपने बैंक खाते के लिए कभी भी UPI पिन सेट नहीं किया है तो आपको एक 'SET' ऑप्शन दिखाई देगा
  • अपने डेबिट/एटीएम कार्ड के 'आखिरी छह अंक' और Expiry date दर्ज करें
  • ऐसा करने आपको अपने बैंक के साथ रजिस्टर्ड  मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी यानी वन टाइम पासवर्ड मिलेगा. अगली स्क्रीन में, ओटीपी और यूपीआई पिन डालें जिसे आप अकाउंट के लिए सेट करना चाहते हैं और submit पर क्लिक करें.