देश के दूरदराज के गांवों में लोगों को बैंकिंग से जोड़ने और उन्हें लोन मुहैया कराने के मकसद से होम क्रेडिट इंडिया (Home Credit India) ने करूर वैश्य बैंक (Karur Vysya Bank) से हाथ मिलाया है. ग्राहकों की सहूलियत को देखते हुए होम क्रेडिट (HCI) और केवीबी (KVB) एक सिंगल अमाउंट के तौर पर लोगों को लोन मुहैया कराएंगे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि अभी हाल ही में सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था में स्पीड लाने के लिए प्राइवेट और सरकारी बैंकों से ज्यादा से ज्यादा लोगों को लोन मुहैया कराने की अपील की थी. निजी स्तर पर, स्टार्टअप्स और छोटे-बड़े उद्योगों को लोन देने के लिए देशभर में लोन मेला (Loan Mela) का भी आयोजन किया गया था.

सरकार की इस अपील पर होम क्रेडिट इंडिया (HCIN) और करूर वैश्य बैंक (KVB) ने आपस में करार किया है. दोनों वित्त कंपनियां मिलकर एंड-टू-एंड ऑटोमेटेड प्रोसेसिंग सिस्टम पर काम करेंगी, जिसके जरिये ग्राहक को रियल टाइम अप्रूवल और भुगतान मिल जाता है.

होम क्रेडिट इंडिया के सीएफओ अनिर्बान मजूमदार ने कहा कि अनसेक्योर्ड लेंडिंग के क्षेत्र में करूर वैश्य बैंक के साथ हमारा गठजोड़ अनूठा है. इस समझौते के तहत होम क्रेडिट इंडिया लोन के लिए सोर्सिंग और सर्विसिंग की सुविधा देगी, जबकि अंडरराइटिंग को पूरी तरह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दोनों मिलकर रियल टाइम के आधार पर अंजाम दिया जाएगा.

करूर वैश्य बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर व सीईओ पीआर शेषाद्रि ने कहा कि रिटेल लेंडिंग के क्षेत्र में करूर वैश्य बैंक एक अहम खिलाड़ी है. हम एक ऐप के जरिये एंड-टू-एंड पेपरलेस सॉल्यूशन के माध्यम से लोन देते हैं, जो इंडस्ट्री में अपनी तरह की अनूठी पहल है.