हाउसिंग लोन के क्षेत्र में काम करने वाली निजी क्षेत्र की कंपनी HDFC लिमिटेड ने संडे को जानकारी दी कि ग्राहक अब बैंक की वेबसाइट से इंग्लिश के अलावा छह और भाषाओं में भी सभी तरह की जानकारियां ले सकते हैं. बैंक ने बताया कि ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ये कदम उठाया गया है. बैंक के अनुसार इस कदम से आने वाले दिनों में कारोबार बढ़ाने में मदद मिलेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

छह भाषाओं में मिलेगी जानकारी

HDFC लिमिटेड की वेबसाइट पर अब लोन और बैंकिंग से जुड़ी सभी तरह की जानकारी इंग्लिश के साथ ही हिंदी, तेलुगु, मलयालम, मराठी, तमिल, और कन्नड़ में भी उपलब्ध होगी. कंपनी के अनुसार HDFC लिमिटेड इकलौती ऐसी कंपनी है जो इतनी भाषाओं में जानकारियां उपलब्ध करा रही है.

छोटे शहरों तक आसानी से पहुंच सकेगी जानकारी

बैंक ने इंटरनेट और स्मार्टफोन के बढ़ते इस्तेमाल को देखते हुए ये फैसला लिया है. बैंक को उम्मीद है कि क्षेत्रीय भाषाओं में जानकारी दे कर बैंक छोटे शहरों और कस्बों में ग्राहकों को बेहतर जानकारी उपलब्ध करा सकेगी.

 

8.25 फीसदी पर मिलेगा हाउसिंग लोन

HDFC लिमिटेड ने हाल ही में अपनी होमलोन की दरों में कमी की है. बैंक अब 8.25% ब्याज दर पर होम लोन उपलब्ध करा है. एक लाख का होम लोन लेने पर ग्राहक को 752 रुपये ईएमआई के तौर पर चुकाने होंगे. वहीं तयोहारों में बैंक खास ऑफर भी दे रहा है.