HDFC Bank: एचडीएफसी अपने कस्टमर के लिए खास सुविधा लेकर आया है. जिसमें बैंक नए साल पर रिवॉर्ड प्वॉइंट प्रोग्राम लॉन्च कर रहा है. एचडीएफसी बैंक ने एक बयान में बताया कि 1 जनवरी 2023 से बैंक कुछ चुनिंदा रिवॉर्ड पॉइंट्स के लिए अपने रिवार्ड पॉइंट प्रोग्राम और फ्री स्ट्रक्चर को संशोधित किया है. लेकिन इन रिवार्ड पॉइंट को आप घर रेंट पेमेंट के तौर पर इस्तेमाल कर सकते है.  इसका उपयोग  फ्लाइट बुकिंग ,होटल बुकिंग, तनिष्क वाउचर या कुछ प्रोजेक्ट और वाउचर के लिए पॉइंट रिडीम करने के लिए उपयोग किया जा सकता है. एचडीएफसी ने एक बयान में कहा कि 1 जनवरी 2023 से आपके एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड पर रिवॉर्ड पॉइंट्स प्रोग्राम में संशोधन किया गया है. अक्सर लोगों को पॉइंट्स के बारे में जानकारी न होने के चलते इसका फायदा नहीं मिल पाता है. तो चलिए हम आपको रिवॉड प्वॉइंट्स के बेस्ट ऑप्शन्स के बारे में बताने वाले हैं जिसके इस्तेमाल से आप तरह-तरह के बेनेफिट्स ले सकते हैं.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

ग्राहक को प्रोत्साहित करना मकसद

क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को बैंक रिवॉर्ड पॉइंट देता है. रिवॉर्ड पॉइंट देने के पीछे बैंक का मकसद ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड के लिए ग्राहक को प्रोत्साहित करना है. यदि आप नियमित और लगातार लेनदेन करने के लिए डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड का उपयोग करना पसंद करते हैं, तो आप इससे आपको कई बेनिफिट्स मिलेंगे.

जानें रिवॉर्ड पॉइंट रिडीम करने का तरीका

ऑनलाइन रिडेम्पशन आपके रिवॉर्ड पॉइंट को रिडीम करने का सबसे आसान तरीका है क्योंकि यह बैंक के ग्राहक सेवा विभाग को कॉल किए बिना किया जा सकता है. अधिकांश बैंक आपको रिवॉर्ड पॉइंट ऑनलाइन खरीदे गए प्रोजक्ट पर देता है. 

एचडीएफसी देगा ये सुविधा

एचडीएफसी डाइनर्स क्लब प्रिविलेज क्रेडिट कार्ड (HDFC Diners Club Privilege Credit Card) पर 1 रिवार्ड प्वाइंट्स को 0.50 एयर माइल्स में बदलने की पेशकश है. आप SmartBuy से फ्लाइट या होटल बुकिंग के लिए रिवार्ड प्वाइंट्स का उपयोग कर सकते हैं. आप दुनियाभर में हर साल 12 एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस कर सकते है. कार्ड 2 फीसदी का फॉरेक्स मार्क-अप फीस लेता है. आप रिटेल खर्च पर हर 150 रुपये पर 4 रिवार्ड प्वाइंट्स और SmartBuy के माध्यम से खर्च करने पर 10X तक रिवॉर्ड प्वाइंट्स अर्न कर सकते है. इस क्रेडिट कार्ड की सालाना फीस 2500 रुपये है.

HDFC Regalia क्रेडिट कार्ड पर मिलते है ये ऑफर्स

HDFC Regalia क्रेडिट कार्ड पर ग्राहकों को कई शानदार ऑफर्स मिलते हैं. इसके यूज से आप इंश्योरेंस, यूटिलिटी, शिक्षा और किराये पर हर 150 रुपये पर आपको 4 पॉइंट्स मिलेंगे. इन रिवॉर्ड प्वॉइंट्स (Reward Points) का इस्तेमाल आप बाद में फ्लाइट बुकिंग (Flight Booking), होटल बुकिंग (Hotel Booking), वाउचर, गिफ्ट (Gift) और प्रोडक्ट्स आदि पर यूज कर सकते हैं. इसके अलावा आप इस कार्ड से एयरपोर्ट लॉन्ज का एक्सेस भी ले सकते हैं. इसमें 12 भारतीय एयरपोर्ट है और 6 विदेशी. वहीं इस कार्ड की सालाना फीस 2,500 रुपये है.

ऐस करें पॉइंट रिडीम

  • अपने नेटबैंकिंग पोर्टल /एचडीएफसी बैंक वेबसाइट अकाउंट में लॉग इन करें .
  • लॉग-इन के बाद, 'कार्ड' पर क्लिक करें.
  • फिर डेबिट कार्ड सेक्शन में 'इनक्वायरी' टैब पर क्लिक करें.
  • कैशबैक इंक्वायरी और रिडम्पशन' टैब पर क्लिक करें.
  • अकाउंट सेलेक्ट करने के बाद इनाम अंक रिडीम कर सकते हैं.