HDFC Bank Q4 2021 results: प्राइवेट सेक्टर के अग्रणी बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने शनिवार को कहा कि मार्च 2021 को समाप्त चौथी तिमाही (HDFC Bank Q4 results) में उसका एकीकृत नेट प्रॉफिट 15.8 प्रतिशत बढ़कर 8,434 करोड़ रुपये हो गया. पीटीआई की खबर के मुताबिक, एक ने एक साल पहले इसी तिमाही में 7,280 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हासिल किया था. एचडीएफसी बैंक ने नियामकीय सूचना में यह जानकारी दी है. उसने कहा है कि बैंक का कुल एडवांस 31 मार्च 2020 के 10,43,671 करोड़ रुपये से 13.6 प्रतिशत बढ़कर 31 मार्च 2021 को 11,85,284 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंटीग्रेटेड नेट प्रॉफिट  (Integrated net profit)

खबर के मुताबिक, बैंक ने कहा है कि खत्म हुए वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान उसका इंटीग्रेटेड नेट प्रॉफिट 16.8 प्रतिशत बढ़कर 31,833 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इस दौरान जनवरी से मार्च तिमाही में बैंक की इंटीग्रेटेड इनकम एक साल पहले की इसी अवधि के 38,287.17 करोड़ रुपये से बढ़कर 40,909.49 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.

बैंक के पूरे साल की इंटीग्रेटेड इनकम में बढ़ोतरी (Bank's full year integrated income growth)

वित्त वर्ष 2021-21 में बैंक की पूरे साल की इंटीग्रेटेड इनकम बढ़कर 1,55,885.28 करोड़ रुपये हो गई. इससे पिछले साल उसकी कुल आय 1,47,068.28 करोड़ रुपये रही थी. संपत्ति गुणवत्ता के मोचे पर बैंक ने कहा है कि 31 मार्च 2021 को उसकी सकल गैर-निष्पादित संपत्ति (NPA) उसके कुल कर्ज का 1.32 प्रतिशत रही है. यह आंकड़ा एक साल पहले के मुकाबले मामूली ऊंचा है. 

बैंक का एनपीए (Bank NPA)

पिछले साल बैंक का एनपीए 1.26 प्रतिशत पर था. वहीं उसका नेट एनपीए 0.40 प्रतिशत (4,554.82 करोड़ रुापये) रहा है जो कि एक साल पहले 0.36 प्रतिशत (3,542.36 करोड़ रुपये) रहा था. बैंक ने आलोच्य तिमाही के लिये फंसे कर्ज और आपात जरूरतों के लिये 4,693.70 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. एक साल पहले इसी तिमाही में इन मदों में 3,784.49 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.