देश के प्राइवेट सेक्‍टर के सबसे बड़े बैंक HDFC बैंक ने भी SBI के बाद ब्‍याज दर में कमी कर दी है. इससे Home, Car और Personal Loan की EMI कम हो जाएगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

HDFC बैंक ने लोन पर ब्याज में 0.20 प्रतिशत की कटौती की है. बैंक ने ब्याज दर कर्ज की लागत कम होने के साथ घटाई है. बैंक के मुताबिक यह घटी हुई ब्‍याज दर 7 अप्रैल से लागू है. 

इससे पहले देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने भी MCLR आधारित लोन के इंट्रेस्‍ट में कटौती का ऐलान किया था. बैंक ने MCLR आधारित ब्याज दर में 0.35% कटौती की है. हालांकि बैंक ने बचत खाता जमा पर भी ब्याज दर को 0.25 प्रतिशत घटाकर 2.75 प्रतिशत कर दिया है. SBI की नई दरें 10 अप्रैल से लागू होंगी. 

इस बदलाव से HDFC बैंक का MCLR 1 दिन के लिए 7.60 प्रतिशत जबकि 1 साल के कर्ज के लिए 7.95 प्रतिशत होगा. ज्यादातर कर्ज 1 साल के एमसीएलआर से जुड़े होते हैं. 3 साल के कर्ज पर एमसीएलआर 8.15 प्रतिशत होगी.

इससे पहले बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) ने ब्याज दर में 0.75 प्रतिशत की कटौती करने की घोषणा की थी. बैंक ने कहा था कि नई दरें 7 अप्रैल से प्रभावी हो गई हैं. 

Zee Business Live TV

बैंक ने एक बयान में कहा कि होम NAV, एजुकेशन और ऑटो समेत सभी खुदरा कर्ज और एमएसएमई लोन अब सस्ती दरों पर उपलब्ध होंगे. रिजर्व बैंक द्वारा रेपो दर में 0.75 प्रतिशत की कटौती करने के बाद कई बैंकों ने ब्याज दरें कम की हैं.

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने कहा कि उसने सभी लोन के लिये सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (MCLR) में भी 0.25 प्रतिशत तक की कटौती की है. बैंक ने कहा कि एक साल के लिये MCLR अब 8.25 प्रतिशत से कम होकर 8 प्रतिशत और छह महीने के लिए 7.90 प्रतिशत से घटकर 7.80 प्रतिशत हो गया है.