प्राइवेट सेक्टर के बड़े बैंक HDFC लिमिटेड ने अपनी फ्लोटिंग लोन की ब्याज दरों में 10 बेसिस प्वाइंट की कटौती की बात कही है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से नीतिगत ब्याज दरों में कमी के बाद बैंक ने ब्याज दरें घटाने का फैसला लिया है.

HDFC ने घटाई ब्याज दरें
 HDFC लिमिटेड की नई ब्याज दरें मंगलवार से लागू हो जाएंगी. बैंक की नई ब्याज दरों के बाद बैंक से हाउसिंग लोन लेने वाले रीटेल ग्राहकों को 8.25 से 8.65 फीसदी की ब्याज दरों पर लोन मिल सकेगा. इन घटी दरों का फायदा बैंक के उन ग्राहकों को भी मिलेगा जिनका पहले से फ्लोटिंग इंट्रस्ट रेट पर लोन चल रहा हो.
 
RBI ने ब्याज दरों में कमी की
भारतीय रिजर्व बैंक ने नीतिगत दरों में इस साल तीसरी बार 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है. RBI की नीतिगति ब्याज दरें पिछले 09 साल में सबसे कम स्तर पर पहुंच चुकी हैं. केंद्रीय बैंक ने अर्थव्यवस्था को मंदी से उबारने के प्रयासों के तहत दरों में ये कमी की है.
 
कई बैंकों ने घटाई ब्याज दरें
RBI की ओर से दरें कम किए जाने के बाद अब रेपो रेट 5.50 फीसदी हो गया है. पहले ये 5.75 फीसदी था. RBI की ओर से दरों में कमी जाने के बाद कई बैंकों ने ब्याज दरें घटाई हैं.