देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC Bank के पैरेंट ग्रुप को पांचवे सबसे बड़े निजी बैंक IndusInd Bank में हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी मिल गई है. केंद्रीय रिजर्व बैंक ने HDFC Bank Group को IndusInd Bank में 9.5% की एग्रीगेट होल्डिंग खरीदने की अनुमति दी है. ग्रुप बैंक में इतना पेड अप शेयर कैपिटल या वोटिंग राइट्स खरीद सकता है. इंडसइंड बैंक ने इसे लेकर एक एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी. HDFC Bank के एक सूत्र ने बताया कि ये मंजूरी HDFC Bank ग्रुप को मिली है, जिसमें उसकी असेट मैनेजमेंट कंपनी शामिल है. फाइलिंग में एप्लीकेंट यानी HDFC Bank ग्रुप का "HDFC Bank Limited" के तौर पर जिक्र किया गया है.

आरबीआई ने रखी है शर्तें

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस लेटर में कहा गया है कि RBI ने मंजूरी देते वक्त ये शर्त रखी है कि अगर ग्रुप एक साल के अंदर शेयरों का अधिग्रहण करने में असमर्थ रहता है तो ये मंजूरी रद्द हो जाएगी. केंद्रीय बैंक ने ये भी शर्त रखी है कि ग्रुप को ये सुनिश्चित करना होगा कि उसकी इंडसइंड बैंक के पेड अप शेयर कैपिटल या वोटिंग राइट की 'aggregate holding' 9.50% से ज्यादा नहीं बढ़नी चाहिए. अगर ये होल्डिंग 5% से नीचे हो जाती है तो इसे 5 फीसदी तक या इससे ऊपर होल्डिंग बढ़ाने के लिए आरबीआई से फिर से मंजूरी लेनी पड़ेगी.

Reuters की खबर के मुताबिक, IndusInd Bank के प्रमोटर्स को आरबीआई की ओर से नवंबर में बैंक में अपनी हिस्सेदारी 26% बढ़ाने की अनुमति मिली थी. IndusInd और HDFC Bank दोनों ने ही जनवरी में अपने तीसरी तिमाही के नतीजे पेश किए थे, जिसमें उन्होंने मजबूत आंकड़े पेश किए थे, इसके पीछे मजबूत लोन ग्रोथ को माना गया.