निजी क्षेत्र के बैंक HDFC Bank ने त्योहारों को ध्यान में रखते हुए ग्राहकों को ‘Festive Treats’ 2.0’ ऑफर देने की तैयारी की है. इस ऑफर के तहत ग्राहकों को बैंकिंग प्रोडक्ट, लोन और बैंक अकाउंट पर ढेरों ऑफर मिलेंगे. इसके लिए बैंक ने 1000 से ज्यादा बड़े प्लेयर या बैंड्स के साथ समझौता किया है. वहीं बैंक 2000 से ज्यादा हाइपर लोकल ऑफर भी दे रहा है. शहर हो या कोई ग्रामीण इलाका बैंक के ग्राहक को ये ऑफर हर जगह मिलेंगे. बैंक के इन ऑफर्स को फायदा 1 अक्टूबर 2020 से लिया जा सकेगा. ग्राहक 15 नवम्बर तक इन ऑफर्स का फायदा ले सकेंगे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक ‘Festive Treats’ 2.0’ के तहत क्रेडिट कार्ड, बिजनेस लोन, पर्सलन लोन, ऑटो लोन और होम लोन पर भी कई तरह के ऑफर दे रहा है.  Covid19 महामारी को ध्यान में रखते हुए बैंक ने ऐलान किया है कि ग्राहक सभी तरह के ऑफर का फायदा डिजिटल तरीके से ले सकेंगे.

बैंक को उम्मीद है कि आने वाले त्योहारों में ग्राहकों की ओर से बड़े पैमाने पर ज्वैलरी, कपड़ों, इलेक्ट्रानिक्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, मोबाइल फोन सहित कई अन्य तरह के सामान की खरीदारी की जाएगी. इसको ध्यान में रखते हुए बैंक ने ‘Festive Treats’ 2.0’ के तहत हर तरह के प्रोडक्ट पर ऑफर देने का ऐलान किया है. ग्राहकों को लोन में प्रोसेसिंग फीस न लिए जाने, ईएमआई घटाने, कैशबैक और गिफ्ट बाउचर सहित कई अन्य ऑफर भी मिलेंगे.

HDFC Bank ने कई सारे ऑनलाइन और ऑफलाइन रीटेल ब्रैंड के साथ समझौता किया है. ऑनलाइन ब्रांड में Amazon, TataCliq, Myntra, Pepperfry, Swiggy और Grofers शामिल हैं. यहां आपको कई तरह के कैशबैक, डिस्काउंट, रिवॉर्ड प्वाइंट सहित कई ऑफर मिलेंगे. वहीं रीटेल कंज्यूमर ब्रांड जैसे Lifestyle, Bata, Monte Carlo. Vijay sales, Kohinoor, GRT, ORRA पर भी ग्राहकों को 5 से 15 फीसदी तक का कैशबैक मिलेगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

HDFC Bank के ग्राहकों को ‘Festive Treats’ 2.0’ के तहत मिलेंगे ये खास ऑफर

  • HDFC Bank के ग्राहक इस ऑफर के तहत Apple कंपनी के प्रोडक्ट की खरीद पर 7000 रुपये तक का कैशबैक पा सकते हैं.
  • Samsung, LG, Sony, Godrej और Panasonic जैसे ब्रांड के साथ खरीदारी करने पर ग्राहकों को 22.5 फीसदी तक कैशबैक और नो कॉस्ट ईएमआई की सुविधा मिल सकती है.
  • बैंक ऑटो लोन और पर्सनल लोन लेने पर प्रोसेसिंग फीस पर 50 फीसदी तक की छूट दे रहा है.