HDFC Bank Credit Facility: HDFC बैंक ने छोटे कारोबारियों को राहत देने के लिए 100 मिलियम डॉलर की क्रेडिट फेसिलिसिटी स्कीम लेकर आया है. इसके लिए HDFC बैंक ने मास्टरकार्ड, यूएस इंटरनेशनल डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (USIDFC) और यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (USAID) के साथ साझेदारी की है. बैंक इस क्रेडिट फेसिलिसिटी स्कीम में छोटे व्यवसायों और महिला कारोबारियों को कोरोना महामारी से उबरने में मदद करेगी.

बिजनेस को डिजिटल होने में मदद करेगा बैंक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

HDFC बैंक ने मंगलवार को एक ज्वाइंट स्टेटमेंट में कहा कि क्रेडिट सुविधा छोटे व्यापारियों के लिए वर्किंग कैपिटल का विस्तार करेगी, जिन्हें महामारी से उबरने के लिए और डिजिटलीकरण होने के लिए फाइनेंस की आवश्यकता है. यह सुविधा कवल नए क्रेडिट कस्टमर्स के लिए ही होगी, जिनमें कम से कम 50 फीसदी महिला उद्यमियों का होना जरूरी है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

HDFC बैंक ने कहा कि यह साझेदारी न केवल व्यापारियों के लिए क्रेडिट सुविधा बढ़ाने में मदद करेगी बल्कि उन्हें अपने व्यवसायों के आधुनिकीकरण और डिजटलीकरण के लिए भी सहायता देगी. बैंक को मास्टरकार्ड, USAID और USIDFC के साथ साझेदारी पर गर्व है, जिससे छोटे व्यापारियों को कोरोना महामारी के बाद अपने व्यापार को उभारने में मदद मिलेगी.

महिला उद्यमियों को मिलेगी राहत

USAID ने कहा कि कोरोना महामारी से महिला उद्यमियों पर भी काफी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. आर्थिक मोर्चे के अलावा उन्हें परिवारों और कम्यूनिटी की आजीविका को भी प्रभावित किया है.

USAID India की मिशन डायरेक्टर वीणा रेड्डी ने कहा, "इस साझेदारी के माध्यम से हम महिलाओं के स्वामित्व वाले उद्यमियों के लिए फाइनेंस की पहुंच में मदद करेगी, इससे उन्हें कोरोना महामारी से उबरने में मदद मिलेगी."

USIDFC ने कहाकि इस साझेदारी से छोटे व्यवसायों, विशेष रूप से महिलाओं के स्वामित्व वाले लोगों को डिजिटलीकरण और आधुनिकीकरण और अधिक लचीला बनने में मदद मिलेगी.