HDFC Bank Alert: HDFC बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए अलर्ट जारी किया है. अगर आप भी एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के ग्राहक हैं, तो आपके लिए एक इम्पॉर्मेंट अपडेट हैं. बैंक ने ग्राहकों को सूचना देते हुए बताया की, 'मर्चेंट वेबसाइट/ऐप (Merchant Website/App) पर आपके HDFC बैंक कार्ड के दर्ज किए गए डिस्क्रिप्शन को हटा दिया जाएगा. इसको लेकर RBI ने आदेश दिए थे, जिसके बाद ही बैंक ने ये फैसला लिया है. इसकी जानकारी बैंक ने अपने ग्राहकों को मैसेज के जरिए दी है. बता दें RBI ने ये फैसला इसलिए लिया है ताकि ग्राहकों के कार्ड का ब्योरा सुरक्षित रहे.    

हर बार भरनी होगी कार्ड डिटेल्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल पहले कार्ड का डिस्क्रिप्शन हमेशा ऐप या मर्चेंट वेबसाइट पर सब्मिट रहता था. लेकिन अब नए नियम के तहत ग्राहकों को हर बार पेमेंट करने के लिए कार्ड का पूरा डिस्क्रिप्शन फिल करना होगा. इसके अलावा RBI ने ग्राहकों को टोकन का ऑप्शन भी सेलेक्ट करने का ऑप्शन दिया है. बैंक की तरफ से ये नया नियम 1 जनवरी 2022 से लागू होगा. आइए जानते हैं क्या है टोकन सिस्टम. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

क्या है टोकन सिस्टम? 

टोकन व्यवस्था (Tokenization) एक दूसरा जरिया होता है अपनी कार्ड की डिटेल्स को सब्मिट करने का. इसके तहत ओरिजनल कार्ड डिटेल्स की बजाए यूनीक ऑप्शनल कोड डिस्क्रिप्शन जनरेट होता है. इसी को टोकन (Token) कहा जाता है. आपको बता दें कि केंद्रीय रिजर्व बैंक (Central Reserve Bank) ने पहली बार साल 2019 में टोकन मेनेजमेंट का जिक्र किया था. 

इसके तहत ऑथोराइज्ड कार्ड नेटवर्क को रिक्वेस्ट पर टोकन सर्विस प्रदान करने की मंजूरी दी गई है. 1 जनवरी 2022 से डेबिट और क्रेडिट कार्ड, दोनों पर टोकन ऑप्शन उपलब्ध होगा. ये केवल घरेलू लेनदेन के लिए लागू है. मतलब ये कि अंतरराष्ट्रीय लेनदेन पर ये नियम नहीं लागू होगा.