प्राइवेट क्षेत्र के बैंक आईसीआईसीआई ने हाल ही में अपनी एक खास एफडी स्कीम गोल्डन ईयर एफडी (Golden Year FD) स्कीम की ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी की है. यह स्कीम खास तौर पर सीनियर सिटीजन के लिए शुरू की गई थी. नई दरें 21 मई 2022 से लागू कर दी गई हैं. Golden Year FD स्कीम में 6.35% ब्याज दिया जा रहा था जिसे अब 6.50% कर दिया गया है.  सीनियर सिटीजन एफडी स्कीम में वरिष्ठ नागरिकों को सामान्य एफडी से ज्यादा ब्याज दिया जाता है. लेकिन गोल्डन इयर एफडी स्कीम में सीनियर सिटीजन एफडी स्कीम से भी ज्यादा ब्याज दिया जाता है. इसकी शुरुआत कोरोना काल के दौरान की गई थी. इस स्कीम की शुरुआत 20 मई 2020 को हुई थी. यह सिंगल एफडी स्कीम है जिसमें 2 करोड़ से कम रुपए की राशि जमा की जाती है. 

कितनी हुई बढ़ोत्तरी 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Golden Year FD स्कीम में आईसीआईसीआई बैंक सीनियर सिटीजन को 0.50% प्रति वर्ष की मौजूदा अतिरिक्त रेट के अलावा 0.25% ज्यादा ब्याज देता है. जिसके हिसाब से अभी 6.35% ब्याज दिया जा रहा था. अब इसमें बढ़ोत्तरी कर 6.50% कर दिया गया है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

 

निवेश का समय 

Golden Year FD स्कीम में सीनियर सिटीजन कम से कम 5 से 10 साल की स्पेशल एफडी स्कीम की शुरुआत कर सकते हैं. इसमें 2 करोड़ से कम राशि की एफडी करवाई जा सकती हैं. नई दरें लागू होने के बाद पुराने और नए दोनों ही खातों पर इनका फायदा मिलेगा. 8 अप्रैल 2022 तक अवेलेबल से स्कीम की डेट अब बढ़ा दी गई है.

जानिए नए रेट्स 

7 से 14 दिन की एफडी पर 3 %

15 से 29 दिन की एफडी पर 3 % 

30 दिन से 45 दिन की एफडी पर 3.5 %

46 दिन से 60 दिन की एफडी पर 3.50 % 

61 दिन से 90 दिन के लिए 3.50 % 

91 दिन से 120 दिन के लिए 4 % 

121 दिन से 150 दिन के लिए 4 %

151 दिन से 184 दिन के लिए 4 %

185 दिन से 210 दिन के लिए 4.90 %

211 दिन से 270 दिन के लिए 4.90 %

271 दिन से 289 दिन के लिए 4.90 %

290 दिन से 1 साल से कम के लिए 5 %

1 साल से 389 दिन के लिए 5.60 %

390 दिन से 15 महीने से कम की एफडी पर 5.60 %

15 महीने से 18 महीने से कम के लिए 5.60 %

18 महीने से 2 साल की एफडी के लिए 5.60 %

2 साल 1 दिन से 3 साल की एफडी के लिए 5.90 %

5 साल 1 दिन से 10 साल के लिए 6.50 % ब्याज दिया जा रहा है.