Good News For SBI Customers: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने विभिन्न बैंकिंक सेवाओं के लिए लगने वाले कई तरह के चार्ज में से एक से ग्राहकों को राहत मिली है. बैंक ने मोबाइल फंड ट्रांसफर पर एसएमएस शुल्क माफ कर दिया है. एसबीआई(SBI)ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. एसबीआई ने जानकारी दी कि यूएसएसडी सेवाओं का उपयोग करके उपयोगकर्ता अब बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के आसानी से लेनदेन कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसबीआई ने ट्वीट कर दी जानकारी

SBI ने ट्वीट कर लिखा, “मोबाइल फंड ट्रांसफर पर अब एसएमएस शुल्क माफ! ग्राहक अब बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के आसानी से लेनदेन कर सकते हैं.” बैंक ने आगे कहा है कि ग्राहक बिना किसी अतिरिक्त लागत के सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं, जिसमें पैसे भेजने, रिक्वेस्ट मनी, अकाउंट बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट और यूपीआई पिन बदलना शामिल हैं. इसके लिए *99# डायल करें और बैंकिंग सेवाओं का बिल्कुल मुफ्त लाभ उठाएं.  बैंक ने आगे कहा कि ग्राहक बिना किसी अतिरिक्त लागत के सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं, जिसमें पैसे भेजने, रिक्वेस्ट मनी, अकाउंट बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट और यूपीआई पिन बदलना शामिल हैं. फीचर फोन रखने वालों को होगा फायदा फीचर फोन रखने वालों को इसका फायदा होगा साथ ही मोबाइल बैंकिंग लेनदेन में ये इस्तेमाल होता है. यह सर्विस फीचर फोन पर काम करती है. लिहाजा फीचर फोन वाले ग्राहकों को फायदा होगा.  एसबीआई ने कहा कि उपयोगकर्ता अब यूएसएसडी सेवाओं का उपयोग करके बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के आसानी से लेनदेन कर सकते हैं. इस फैसले से सबसे ज्यादा फायदा फीचर फोन रखने वालों को होगा. जानें यूएसएसडी तकनीक क्या है? यूएसएसडी एक प्रौद्योगिकी मंच है जिसके माध्यम से एक बुनियादी फोन पर GSM नेटवर्क के माध्यम से सूचना प्रसारित की जा सकती है.  यह सभी मोबाइल फोन पर एसएमएस सुविधा के साथ उपलब्ध है. यूएसएसडी मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल फंड ट्रांसफर, अकाउंट बैलेंस चेक करने, बैंक स्टेटमेंट जनरेट करने आदि के लिए किया जा सकता है.