FD Interest Rate: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने ग्राहकों को नए साल का तोहफा दिया है. BoB ने फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) की ब्याज दरों में इजाफा किया है. बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर 15 से 65 बेसिस प्वाइंट्स यानी  0.15 से 0.65% की बढ़ोतरी की है. डोमेस्टिक रिटेल टर्म डिपॉजिट्स (Domestic Retail Term Deposits) पर ब्याज दरों में इजाफा किया  है. नई दरें 26 दिसंबर 2022 से लागू हो गई हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बढ़ोतरी के बाद BoB अब आम नागरिकों को 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए 3% से 7% के बीच ब्याज दर की पेशकश करेगा. बैंक ने स्पेशल एफडी बड़ौदा तिरंगा प्लस डिपॉजिट स्कीम (Baroda Tiranga Plus Deposit Scheme) के ब्याज दरों भी इजाफा किया है. 399 दिन Baroda Tiranga Plus डिपॉजिट स्कीम में आम ग्राहकों को अब 7.05% ब्याज मिलेगा. वहीं सीनियर सिटीजन्स को 7.55% ब्याज ऑफर किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- साल जाते-जाते LIC हाउसिंग फाइनेंस ने दिया बड़ा झटका, होम लोन की ब्याज दरों में की बढ़ोतरी, चेक करें नए रेट्स

नौकरी छोड़ खेती में आजमाया हाथ, 2 हजार रुपये लगाकर कमाया ₹1.30 लाख का मुनाफा

बड़ौदा तिरंगा डिपॉजिट स्कीम (Baroda Tiranga Deposit Scheme) के तहत,  444-दिन और 555 दिन जमा पर बैंक ऑफ बड़ौदा 6.75% ब्याज दर ऑफर कर रहा है.

ये भी पढ़ें- SBI ने ग्राहकों को दिया नए साल का तोहफा, बेधड़क लोन के लिए करें अप्लाई, बैंक आपसे नहीं लेगा ये चार्ज

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें