Axis Bank के ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी, बैंक ने FD पर ब्याज दर 1.15% तक बढ़ाई, चेक करें नए रेट्स
FD Interest Rate: प्राइवेट सेक्टर के बैंक ने 5 करोड़ रुपए से कम की एफडी पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की. बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, नई ब्याज दर 5 नवंबर 2022 से प्रभावी है.
FD Interest Rate: प्राइवेट सेक्टर के लेंडर एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) पर ब्याज दर में 115 बेसिस प्वाइंट्स तक की बढ़ोतरी की है. प्राइवेट सेक्टर के बैंक ने 5 करोड़ रुपए से कम की एफडी पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की. बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, नई ब्याज दर 5 नवंबर 2022 से प्रभावी है. संशोधन के बाद बैंक ने 46 दिनों से लेकर 10 वर्ष तक की मैच्योरिटी पर ब्याज दरों में 115 बीपीएस तक इजाफा किया गया है.
Axis Bank अब 7 दिनों से 10 वर्षों में मैच्योर होने वाली जमा पर आम नागरिक को 3.50% से 6.50% और सीनियर सिटीजन्स को 3.50% से 7.25% ब्याज ऑफर कर रहा है. 3 से 10 साल के बीच मैच्योरिटी वाली जमाओं पर अब सीनियर सिटीजन्स के लिए अधिकतम ब्याज दर 7.25% और आम नागरिक के लिए 6.50% होगी.
ये भी पढ़ें- इस बैंक में है सैलरी अकाउंट तो मिलेगा 1.20 करोड़ रुपए का मुफ्त फायदा, बच्चों की पढ़ाई के लिए देगा 24 लाख
नए FD रेट्स
7 दिनों से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर 3.50% की ब्याज दर मिलती रहेगी लेकिन 46 दिनों से 60 दिनों में मैच्योर होने वाली जमा पर बैंक ने ब्याज दर को 50 बीपीएस बढ़ाकर 3.50% से 4% कर दिया है.
61 दिनों से 3 महीने की FD पर अब 4.50% ब्याज मिलेगा जो पहले 4% थी. इसमें 50 बीपीएस का इजाफा हुआ है. वहीं 3 से 6 महीने की फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर में 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी हुई है और अब यह 4.25% से बढ़कर 4.50% हो गई.
ये भी पढ़ें- Business Idea: 4.8 लाख रुपए में शुरू करें मेडिकेटेड घी बनाने का काम, हर महीने कमाएं मोटा मुनाफा
Axis Bank ने 6 से 9 महीने में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट्स पर ब्याज दर 50 बीपीएस बढ़ाकर 5% से 5.50% कर दी है और बैंक ने 9 महीने से 1 साल में मैच्योर होने वाली एफडी की ब्याज दर 75 बीपीएस बढ़ाकर 5 % से 5.75% कर दी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें