FD Rates: Bank of Baroda ने लॉन्च की नई एफडी स्कीम, बैंक दे रहा 7.90% तक का ब्याज
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने हाल ही में अपने एफडी रेट्स (FD Rates) को अपडेट किया है और एक नया डिपॉजिट विकल्प शुरू किया है.
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने हाल ही में अपने एफडी रेट्स (FD Rates) को अपडेट किया है और एक नया डिपॉजिट विकल्प शुरू किया है. इसका नाम है बैंक ऑफ बड़ौदा उत्सव डिपॉजिट स्कीम (Bob Utsav Deposits Scheme), जो ग्राहकों को ज्यादा ब्याज दर (Interest Rates) ऑफर कर रहा है. यह नई दरें 14 अक्टूबर 2024 से ही लागू हो गई हैं.
bob Utsav Deposits Scheme के तहत आम लोगों को 7.30 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन को 7.80 फीसदी का ब्याज मिलेगा. इसके अलावा सुपर सीनियर सिटीजन को बैंक की तरफ से 7.90 फीसदी का ब्याज देने की पेशकश की जा रही है. इस स्कीम के तहत आपको 400 दिन की एफडी करानी होगी.
एफडी पर बैंक ऑफ बड़ौदा दे रहा कितना ब्याज?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नई डिपॉजिट स्कीम लॉन्च करने के बाद अब बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से 4.25 फीसदी से लेकर 7.25 फीसदी तक का ब्याज (Interest Rates) ऑफर किया जा रहा है. वरिष्ठ नागरिकों को 4.75 फीसदी से लेकर 7.9 फीसदी तक का ब्याज दिया जा रहा है.
अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा में एक साल की एफडी कराते हैं तो आपको 6.85 फीसदी का ब्याज मिलेगा. 2 साल से 3 साल की अवधि पर 7.15 फीसदी और 3-5 साल की अवधि पर 6.8 फीसदी का ब्याज ऑफर किया जा रहा है. 5-10 साल की एफडी पर 6.5 फीसदी ब्याज मिलेगा. वहीं अगर आप 10 साल से ज्यादा की एफडी कराते हैं तो आपको 6.25 फीसदी का ब्याज मिलेगा.
03:17 PM IST