Women's Savings Account: वैसे तो बचत खाता अब केवल नाम का ही बचत खाता बन कर रह गया है. सेविंग अकाउंट पर मिलने वाला ब्याज बहुत कम या कह सकते हैं कि ना के बराबर हो गया है. लेकिन इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक (Equitas Small Finance Bank) ने महिलाओं के लिए स्पेशल बचत खाते (Saving Account) की शुरुआत की है, जिसमें जमा पैसे पर  7 परसेंट ब्याज दिया जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक ने महिलाओं के लिए शुरू किए गए खास बचत खाते को इवा सेंविग्स अकाउंट है (Eva savings account) नाम दिया है. बैंक ने इस खाते को प्रमोट करने के लिए क्रिकेटर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को ब्रांड एम्बेसेडर बनाया है. 

इवा बचत खाते की खासियत (Eva savings account)

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक (Equitas Small Finance Bank) के मुताबिक, ये बचत खाता सभी वर्ग की महिलाओं के लिए है. वेतनभोगी, घर पर रहने वाली, बिजनेस करने वाली, सीनियर सिटजन या फिर कोई अन्य महिला इक्विटास बैंक में इवा बचत खाता खोल सकती है.

यह भी पढ़ें- चाहिए सस्ता लोन! जानें कौन सा बैंक दे रहा है सबसे कम ब्याज का ऑफर

सबसे ज्यादा ब्याज (savings account interest rate)

बैंक का कहना है कि इस बचत खाते पर महिलाओं को 7 फीसदी का ब्याज तो मिलता ही है साथ ही खाता खुलवाने पर फ्री हेल्थ चेकअप की सुविधा भी दी जाती है. बैंक अकाउंट होल्डर किसी महिला डॉक्टर, स्त्री रोग विशेषज्ञ या फिर मानसिक रोग विशेषज्ञ के साथ अनलिमिटेड टेली कंसल्टेशन की भी सुविधा ले सकती है.

बैंक लॉकर्स पर भी छूट (Discount on Bank Locker)

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक महिलाओं के बचत खाते पर किसी तरह का कोई मेनटेनेंस चार्ज नहीं वसूलता है. इसके साथ लॉकर्स (Bank Locker) पर भी छूट दे रहा है. यहां लॉकर लेने पर लॉकर के सालाना चार्ज में 25 से 50 प्रतिशत तक की छूट मिलती है.  

यह भी पढ़ें- SBI अकाउंट को अब भी नहीं कराया है Aadhaar से लिंक! अपनाएं ये तरीके

बैंक का कहना है कि 'इवा' एक यूनिक सेविंग अकाउंट है, जो  स्वास्थ्य, धन और समृद्धि जैसे हर पहलू में महिलाओं के हित का ध्यान रखता है. 

स्मृति मंधाना बनीं ब्रांड ब्रांड एम्बेसडर (Indian Cricketer Smriti Mandhana)

Equitas Small Finance Bank के प्रमुख मुरली वैद्यनाथन ने बताया कि बैंक ने महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने का काम किया है. उन्होंने बताया कि इवा के प्रमोशन के लिए महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को ब्रांड एम्बेसडर बनाया है. 

आरबीआई ने हटाए प्रतिबंध

बता दें कि शेयर लिस्टिंग को लेकर आरबीआई ने पिछले साल सितंबर में इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक पर प्रतिबंध लगाए थे. अब इन सभी प्रतिबंधों को हटा लिया गया है. 

दरअसल, 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की नेटवर्थ वाले इस फाइनेंस बैंक को ऑपरेशन शुरू होने के 3 साल के भीतर शेयर बाजार में लिस्टिंग करानी जरूरी थी, लेकिन बैंक इसे नहीं करा पाया. हालांकि इस साल 2 नवंबर को बैंक के शेयर स्टॉक मार्केट में लिस्ट हो गए थे. मार्केट में लिस्टिंग के बाद आरबीआई ने बैंक पर लगे तमाम प्रतिबंध हटा लिए. इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक का ऑपरेशन सितंबर 2016 में शुरू हुआ था.