इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) ने अपने नए को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड को लॉन्च करने के लिए मंगलवार को निजी बैंक HDFC बैंक के साथ पार्टनरशिप किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक ने बताया कि ये को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड Equitas Small Finance Bank के ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा. बैंक ने दो तरह के क्रेडिट कार्ड को लॉन्च किया है- एक्साइट क्रेडिट कार्ड (Excite Credit Card) और एलिगेंस क्रेडिट कार्ड (Elegance Credit Card).

मिलेंगे ये बेनेफिट्स

जहां एक ओर एक्साइट क्रेडिट कार्ड पर कस्टमर्स को 25,000 रुपये से लेकर दो लाख रुपये तक की क्रेडिट लिमिट मिलेगी, वहीं एलिगेंस क्रेडिट कार्ड पर लोगों को दो लाख रूपये से अधिक की क्रेडिट लिमिट मिलेगी.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

एलिगेंस क्रेडिट कार्ड के फायदे

'एलिगेंस क्रेडिट कार्ड' (Elegance Credit Card) पर कस्टमर्स को प्रत्येक 150 रुपये खर्च करने पर दो रिवॉर्ड प्वाइंट, फ्लाइट और होटल खर्च पर 2x रिवॉर्ड प्वाइंट और किराना, सुपरमार्केट और डिपॉर्टमेंट स्टोर पर खर्च करने 5x रिवॉर्ड प्वाइंट मिलेंगे. कस्टमर्स महीने के 50,000 रुपये खर्च करने पर 1500 बोनस प्वाइंट्स तक पा सकते हैं और 5 लाख रुपये से अधिक के सालाना खर्च पर 10,000 से अधिक बोनस प्वाइंट्स मिल सकता है. 

एक्साइट क्रेडिट कार्ड के फायदे

इसी तरह, 'एक्साइट क्रेडिट कार्ड' (Excite Credit Card) पर भी कस्टमर्स को काफी सारे रिवॉर्ड प्वाइंट मिलते हैं. जिसमें प्रत्येक 150 रुपये खर्च करने पर दो रिवॉर्ड प्वाइंट, फ्यूल और किराना पर खर्च करने पर 3x रिवॉर्ड प्वाइंट मिलते हैं. वहीं, कस्टमर्स एक महीने में 20,000/- रुपये से अधिक खर्च करने पर 500 बोनस रिवॉर्ड प्वाइंट और 1,80,000/- से अधिक के वार्षिक खर्च पर 2500 बोनस रिवार्ड प्वाइंट पा सकते हैं.

HDFC बैंक के ग्रुप हेड (पेमेंट्स, कंज्यूमर फाइनेंस, डिजिटल बैंकिंग और आईटी) पराग राव ने कहा, "HDFC बैंक ने लिए अपनी तरह की यह पहली साझेदारी है, जिसमें हम इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक के ग्राहकों के लिए कार्ड सेगमेंट में अपनी बेस्ट-इन-क्लास की पेशकश का विस्तार करेगी, जिससे उन्हें अत्याधिक फायदेमंद क्रेडिट कार्ड एक्सपीरिएंस मिलेगा."

इक्विटास एसएफबी के सीनियर प्रेसीडेंट और कंट्री हेड (ब्रांच बैंकिंग - लायबिलिटीज, प्रोडक्ट्स एंड वेल्थ) मुरली वैद्यनाथन ने कहा कि नया को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड प्रस्ताव निर्बाध बैंकिंग की सुविधा प्रदान करेगा और ग्राहकों के लिए न्यूनतम लागत, खर्च सीमा जैसी असाधारण सुविधाओं के साथ मूल्य भी जोड़ेगा.