Door Step Banking: देश के तमाम सरकारी बैंकों की तरह ही पंजाब नेशनल बैंक (Punjab national bank) अपने ग्राहकों को घर बैठे बैंकिग की सहूलियत दे रहा है. पीएनबी की डोर स्टेप बैंकिंग (Door Step Banking) की सर्विस के तहत आपको बैंकिग कामकाज के लिए अब बैंक जाने की जरुरत नहीं है. बैंक खुद आपके घर आएगा और घर बैठे उस सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं जिन्हें आप बैंक की किसी ब्रांच में जाकर करते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डोरस्टेप बैंकिंग (Door Step Banking) के लिए पंजाब नेशनल बैंक ने टोल फ्री नंबर जारी किए हैं. इन नंबरों पर कॉल करके आप घर बैठे बैंकिंग सुविधा का फायदा उठा सकते हैं. 

PNB की डोर स्टेप बैंकिंग सर्विस (PNB Door Step Banking)

पंजाब नेशनल बैंक ने डोर स्टेप बैंकिंग सर्विस के लिए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जानकारी शेयर की है. बैंक लिखता है, 'अब लाइफ बन गई है मोर इज़ी Door step Banking की सहायता से बैंकिंग मेरे काउंटर पर, फिर देर किस बात की आप भी डोरस्टेप बैंकिग ऐप डाउनलोड करें. मैं चेक जमा, GST/IT चालान, खाता विवरण और कई अन्य सेवाएं के लिए डोरस्टेप बैंकिग का उपयोग करता हूं.'

यहां से लें जानकारी

डोर स्टेप बैंकिंग के लिए आप टोल फ्री नंबर 1800-103-7188 या फिर 1800-121-3721 पर कॉल कर सकते हैं. फोन नंबर के अलावा आप ऑफिशियल वेबसाइट www.psbdsb.in पर भी विजिट कर सकते हैं. आप DSB मोबाइल ऐप भी डाउनलोड करके इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं.

 

डोरस्टेप बैंकिंग में सुविधाएं (Door Step Banking Services)

डोरस्टेप बैंकिंग (डीएसबी) सर्विस में कई तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं. इस सर्विस में आप इन सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं-

- नकदी प्राप्ति (कैश पिकअप)

- नकदी सुपुर्दगी

- चैक प्राप्त करना (पिकअप)

- चैक मांग –पर्ची लेना

- फार्म 15 एच लेना

- ड्राफ्ट की सुपुर्दगी

- मियादी जमा सूचना की सुपुर्दगी

- जीवन प्रमाणपत्र लेना

- केवाईसी दस्तावेजों का लेना

इन बैंकों की सर्विस (Public Sector Banks Door Step Banking)

डोरस्टेप बैंकिंग में आप बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूनियन बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, यूको बैंक और यूनियन बैंक समेत पब्लिक सेक्टर (Public Sector Banks) के 12 बैंकों की तमाम सर्विस का फायदा उठा सकते हैं. 

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें