बैंक में सेविंग अकाउंट खोलते समय ज्यादातर ग्राहक बैंक की ब्याज दरें, अतिरिक्त चार्ज और लिक्विडिटी पर फोकस करते हैं. हालांकि इन सबके अलावा बैंक की कैश विड्रॉल लिमिट (Cash Withdrawal Limit) भी उतना ही जरूरी होता है. ग्राहकों को पता होना चाहिए कि उनका बैंक एक दिन में कितनी कैश विड्रॉल लिमिट देता है. आज हम आपको देश के प्रमुख 4 बैंकों की डेली कैश विड्रॉल लिमिट के बारे में जानकारी दे रहे हैं...

1. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आपने एसबीआई में खाता खुलवाया है तो हर दिन नॉन-होम ब्रांच से 25,000 रुपए की निकासी की सुविधा मिलती है. वहीं चेक के लिए 1 लाख रुपए तक की लिमिट है. इसके अलावा थर्ड पार्टी की ओर से दैनिक कैश विड्रॉल लिमिट 50,000 रुपए है.  बता दें कि कोविड महामारी के बीच ग्राहकों की सुविधा के लिए बैंक ने चेक के जरिए नॉन-होम कैश विड्रॉल लिमिट को बढ़ाया था.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

2. पंजाब नेशनल बैंक (PNB)

PNB ने अपने ग्राहकों को तीन तरह के डेबिट कार्ड जारी किए हैं. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, प्लेटिनम डेबिट कार्ड होल्डर्स एक दिन में 50,000 रुपए निकाल सकते हैं और एक बार में 20,000 रुपए निकाल सकते हैं. इसके अलावा पीएनबी क्लासिक डेबिट कार्ड होल्डर्स एक दिन में 25,000 रुपए निकाल सकते हैं और एक बार में 20,000 रुपए.जिनके ग्राहकों के पास पीएनबी गोल्ड डेबिट कार्ड है, वो एक दिन में 50,000 रुपए और एक बार में 20,000 रुपए निकाल सकते हैं.

3. ICICI Bank

अगर आपका सेविंग अकाउंट इस बैंक में है, तो आप एक महीने में एक खाते से होम ब्रांच से 1 लाख रुपए निकाल सकते हैं. नॉन-होम ब्रांच पर एक दिन में 25000 रुपए की ट्रांजैक्शन पर कोई चार्जेस नहीं लगेगा. थर्ड पार्टी ट्रांजैक्शन के लिए 25,000 रुपए प्रति निकासी की सुविधा है.

4. HDFC Bank

बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, आप इस बैंक से एक दिन में 10,000 से लेकर 25,000 रुपए तक की निकासी कर सकते हैं. देश में एचडीएफसी के 12000 एटीएम हैं और आप कहीं से भी कैश विड्रॉल कर सकते हैं.