Monthly Credit Card Spending: क्रेडिट कार्ड से हुए खर्च ने अक्टूबर में पहली बार 1 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर लिया है. अक्टूबर में Credit Card से हुए खर्च में 12 फीसदी की बढ़त देखी गई, जो ICICI बैंक और HDFC बैंक के नेतृत्व के साथ हुए. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंकिंग सिस्टम में अक्टूबर में 13,36,000 नए क्रेडिट कार्ड यूजर्स जोड़े गए, जो कि महीने के आधार पर 22 फीसदी का जोड़ है. ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने आरबीआई के लेटेस्ट आंकड़ों को देखकर बताया कि इससे कुल क्रेडिट कार्ड यूजर्स का बेस 6.64 करोड़ हो जाता है, जो 11.7 फीसदी की बढ़त पर है. यह पिछले 14 महीनों में सबसे अधिक है.

अक्टूबर में 1 लाख करोड़ से अधिक हुए खर्च

रिपोर्ट में कहा गया कि क्रेडिट कार्ड से मासिक खर्च का आंकड़ा भी पहली बार अक्टूबर में 1 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर 1,01,200 करोड़ रुपये रहा. रिपोर्ट के अनुसार फेस्टिव सीजन से कार्ड के इस्तेमाल को और बल मिला. इसने ओवलऑल इकोनॉमिक ग्रोथ और ई-कॉमर्स के शेयर में भी इजाफा किया. इससे SBI और ICICI बैंक के मजबूत प्रदर्शन के साथ ही HDFC के भी अच्छे रिकवरी की उम्मीद की जा रही है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

इन बैंकों ने जारी किए सबसे ज्यादा कार्ड

अक्टूबर में ICICI बैंक ने सबसे ज्यादा क्रेडिट कार्ड जारी किए. ICICI बैंक ने पिछले महीने से 26 फीसदी अधिक या 2.78 लाख नए कस्टमर्स को क्रेडिट कार्ड दिया. इसके बाद RBL बैंक ने 16.7 फीसदी, IndusInd बैंक ने 15.5 फीसदी और एसबीआई कार्ड ने 14.5 फीसदी अधिक नए कार्ड जारी किया.

कुल कार्ड जारी करने के मामले में HDFC बैंक 2.58 लाख नए कार्ड के साथ दूसरे स्थान पर रहा. इसके बाद AXIS बैंक 2.20 लाख कार्ड, SBI कार्ड 1.84 लाख नए कार्ड और आरबीएल बैंक ने 1.51 लाख नए कार्ड जारी किया. इसी के साथ Stanchart, Amex और Citi जैसे विदेशी खिलाड़िया के यूजर बेस में 15,000, 6,000 और 6,000 की गिरावट देखी गई.

किस क्रेडिट कार्ड का हुआ ज्यादा इस्तेमाल

अगर महीने के आधार पर खर्च की बात करें तो अक्टूबर में क्रेडिट कार्ड से खर्च में 26 फीसदी की वृद्धि देखी गई, जो 1,01,200 करोड़ रुपये था. यह सालाना आधार पर 56 फीसदी और दो साल की वार्षिक दर के आधार पर 19 फीसदी अधिक था.

खर्च के मामले में Axis बैंक ने सबसे अधिक 36 फीसदी का इजाफा किया. इसके बाद HDFC बैंक 32 फीसदी, एसबीआई कार्ड 30 फीसदी, आईसीआईसीआई 26 फीसदी और इंडसइंड बैंक ने 25 फीसदी की ग्रोथ देखी.