Credit Card: क्रेडिट कार्ड हमारे वॉलेट का अहम हिस्सा बन चुके हैं. क्रेडिट कार्ड ने खर्च करने की हमारी आदत भी काफी हद तक बदल दी है. कुछ लोग अपने गिने-चुने खर्चों के लिए पूरी तरह से क्रेडिट कार्ड पर निर्भर करते हैं. और ये भी सही है कि बैंकों की ओर से लगातार मिलने वाले ऑफर्स का फायदा उठाने के लिए भी हम क्रेडिट कार्ड (Credit Card offers) खरीद लेते हैं, लेकिन सवाल है कि मल्टीपल क्रेडिट कार्ड (multiple credit card) यूज करना कितना फायदेमंद है? और हमारे पास कितना क्रेडिट कार्ड होना चाहिए? कुछ लोग 1 ही क्रेडिट कार्ड रखते हैं, वहीं कुछ 3-4 या इससे भी ज्यादा रख लेते हैं, तो सच में कितना क्रेडिट कार्ड रखना सही है?

मल्टीपल क्रेडिट कार्ड रखने के फायदे? (Is it good to have multiple credit cards?)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मल्टीपल क्रेडिट कार्ड रखना आपको कई तरह के फायदे तो देता है. अगर आप अपने सभी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल समझदारी से करते हैं तो आपके लिए ये फायदे का सौदा हो सकता है. आप अपनी जरूरत के हिसाब से जो भी क्रेडिट कार्ड फिट बैठे वो यूज कर सकते हैं. अलग-अलग बैंक अलग-अलग टाइप के क्रेडिट कार्ड ऑफर करते हैं, ऐसे में आपको इनसे बढ़िया डील भी मिल सकती है और कुछ ऑफर्स पर आप पैसे भी बचा सकते हैं. बैंक आपके क्रेडिट रिपोर्ट में ये देखते हैं कि आप कितने तरह के क्रेडिट का इस्तेमाल करते हैं, अगर आपकी कर्ज लेने और चुकाने की आदत बढ़िया है तो इससे आपका स्कोर अच्छा होता है, वहीं आपको लोन वगैरह लेने भी दिक्कत नहीं होती है.

ये भी पढ़ें: Credit Card Tips: क्रेडिट कार्ड पर ज्यादा ब्याज चुकाने से परेशान हैं? Credit Balance Transfer से कम करें बोझ

कई क्रेडिट कार्ड रखने के नुकसान क्या हैं? (Cons of having multiple credit cards)

कई क्रेडिट कार्ड रखना आपके लिए कुछ दिक्कतें भी खड़ी हो सकती है. पहली बात तो एक साथ कई कार्ड मैनेज करना मुश्किल हो सकता है, ऊपर से बड़ा रिस्क ये होता है कि आप जितना चुका सकते हैं, उससे ज्यादा उधार लगा बैठते हैं. अब कई कार्ड हैं तो सबके अलग-अलग इंटरेस्ट रेट, ड्यू डेट, मिनिमम पेमेंट और दूसरे फीस भी होंगे, जो एक साथ बड़ा बोझ बन सकते हैं. वहीं, अगर आप उधार नहीं चुका पाए या मिनिमम ड्यू नहीं भरा तो लेट फीस, चार्ज का भी पैसा आपको परेशान कर सकता है. आपका क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो बैलेंस से बाहर जा सकता है. क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो से मतलब आपके क्रेडिट में उपलब्ध क्रेडिट और आपकी और से उसमें से आपके इस्तेमाल के बीच के अनुपात से है. आदर्श स्थिति में आपका इस्तेमाल 30% से नीचे ही होना चाहिए.

ये भी पढ़ें: क्रेडिट कार्ड के जरिए भी कर पाएंगे UPI पेमेंट, इस निजी बैंक ने ग्राहकों को दी सुविधा, जानिए डीटेल्स

तो आखिर कितने क्रेडिट कार्ड आपके ऊपर बोझ नहीं डालेंगे? (How many credit cards are too many?)

इस सवाल का एक जवाब तो ये है कि अगर आपको credit card समझदारी के साथ मैनेज करना आता है तो आप जितना चाहे उतना रख सकते हैं. लेकिन दूसरा पहलू ये भी है कि आप नहीं जानते कब कैसी सिचुएशन होगी, ऐसे में 2-3 से ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखना मैनेज करना मुश्किल हो सकता है. हां, लेकिन अगर आपके पास मल्टीपल क्रेडिट कार्ड हैं तो ये कुछ बातें याद रखनी चाहिए-

1. अपने क्रेडिट बैलेंस को लेकर अपडेट रहें.

2. अपना बकाया ड्यू डेट के पहले चुका दिया करें ताकि आपको कोई लेट फीस नहीं भरनी पड़े.

3. अगर हो सके तो बस मिनिमम ड्यू भरने की बजाय अपना पूरा क्रेडिट बैलेंस चुकाया करें.

3. अपना क्रेडिट रिपोर्ट वक्त-वक्त पर चेक करते रहें, ताकि आपको अपनी क्रेडिट हिस्ट्री और स्कोर का पता रहे.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें