बैंकों ने जनधन खाता धारकों को बड़ी राहत दी है. बैंकों की ओर से ऐलान किया गया है कि जनधन खाता धारकों को पैसे जमा करने या निकालने के लिए किसी तरह का चार्ज नहीं देना होगा. बैंकों ने साधारण जमा खातों पर भी इस तरह का कोई चार्ज नहीं लिए जाने की बात कही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक नहीं ले रहे हैं कोई चार्ज

IANS की खबर के मुताबिक ICICI Bank ने अपने सभी बचत खातों और जन धन खातों पर किसी तरह का चार्ज नहीं लगाने की बात कही है. वहीं भारतीय स्टेट बैंक (SBI), (BOB), (PNB) ने भी जनधन खातों पर किसी तरह का शुल्क नहीं लिए जाने की बात कही है. जनधन खातों पर मिनिमम बैलेंस रखने की भी बाध्यता नहीं है. सामान्य खातों पर बैलेंस कम होने पर बैंकों की ओर से शुल्क लिया जाता है.

सरकार ने कही ये बात

हाल ही में कुछ खबरों में दावा किया गया है कि जनधन खातों से हर नकद निकासी पर 100 रुपये चार्ज किये जायेंगे. सरकार की ओर से साफ किया गया है कि ये खबर पूरी तरह से निराधार है. पीआईबी की ओर से किए गए फैक्ट चैक में बताया गया है कि जनधन खातों की मुफ्त बैंकिंग सेवाओं के लिए कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा. सभी बैंक RBI के दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन पालन कर रहे हैं. जनधन खातों पर चार्ज लगाने को लेकर कोई निर्देश जारी नहीं किया गया हैं.  

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

जनधन खाते खोलने का मिल रहा फायदा 

देश में सभी लोगों को बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पहले कार्यकाल के पहले साल में ही प्रधानमंत्री जनधन योजना की शुरुआत की थी. इस योजना का उद्देश्य हर परिवार के लिए एक बैंक खाता खोलने का था. कोरोना महामारी के दौरान में इन खातों में सरकार की ओर से सीधे मदद भेजी गई. जनधन योजना के तहत 10 साल से कम उम्र के बच्चे का खाता भी खुलवाया जा सकता है. इस योजना के तहत खाता खुलवाने पर आपको रूपे एटीएम कार्ड, 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर, 30000 रुपये का लाइफ कवर और जमा राशि पर ब्याज मिलता है.