Canara Bank FD Rates: केनरा बैंक ने अपने कस्टमर्स के लिए एक स्पेशल एफडी स्कीम को लॉन्च किया है, जहां उन्हें पहले से ज्यादा ब्याज मिलेगा. 666 दिन वाले इस फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में कस्टमर्स को 7 फीसदी तक ब्याज मिलता है. वहीं सीनियर सिटीजन कस्टमर्स को इस एफडी स्कीम में 7.50 फीसदी तक ब्याज मिलेगा. बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक यह एफडी स्कीम 7 अक्टूबर, 2022 से लागू है, जो कि 2 करोड़ से कम राशि वाले फिक्स्ड डिपॉजिट (Canara Bank FD Rates) पर लागू हैं.

बैंक ने ट्वीट कर दी जानकारी 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केनरा बैंक (Canara Bank) ने अपने कस्टमर्स को एक ट्वीट कर इस स्पेशल एफडी स्कीम के बारे में जानकारी दी. बैंक ने ट्वीट में कहा, "अब अपने निवेश पर अधिकतम रिटर्न प्राप्त करें! पेश है केनरा स्पेशल डिपॉजिट स्कीम जो 666 दिनों के लिए निवेश करके 7.50% ब्याज देती है."

 

666 दिन वाला स्पेशल एफडी स्कीम 

केनरा बैंक ने अपने ट्वीट में बताया कि कस्टमर्स को इस 666 दिन वाले एफडी स्कीम पर कस्टमर्स को 7 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है. वहीं बैंक के सीनियर सिटीजन कस्टमर्स को इन एफडी पर 7.5 फीसदी तक ब्याज मिलता है. 

केनरा बैंक के लेटेस्ट एफडी रेट्स

केनरा बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, कस्टमर्स को 7 दिन से लेकर 45 दिन वाले एफडी पर 3.25 फीसदी ब्याज, 46 दिन से लेकर 90 दिन वाले एफडी पर 4.25 फीसदी ब्याज, 91 दिन से लेकर 179 दिन वाले एफडी पर 4.50 फीसदी ब्याज मिलता है. वहीं कस्टमर्स को 180 दिन से लेकर 269 दिन वाले एफडी पर 5.90 फीसदी और 270 दिन से लेकर 1 साल से कम तक वाले एफडी पर 6 फीसदी ब्याज मिलता है.

बैंक के कस्टमर्स को 1 साल से लेकर 5 साल तक वाले एफडी पर 6.50 फीसदी ब्याज मिलता है. हालांकि 666 दिन वाले स्पेशल एफडी स्कीम पर कस्टमर्स को 7 फीसदी ब्याज मिलता है. इसके अलावा कस्टमर्स को 5 साल से 10 साल वाले एफडी पर 7 फीसदी ब्याज मिलता है. वहीं बैंक के सीनियर सिटीजन कस्टमर्स को एफडी पर सामान्य कस्टमर्स के मुकाबले 0.50 फीसदी अधिक ब्याज मिलता है.