त्योहारी मौसम में अगर आप खूब खरीदी करना चाहते हैं लेकिन क्रेडिट लिमिट आपको इसकी इजाजत नहीं दे रहा है तो ये सब अब आपके लिए मुमकिन है. UNI का क्रेडिट कार्ड एक खास तरह का बाय नाउ पे लेटर स्कीम उपलब्ध कराता है जो पे अमाउंट को तीन बराबर हिस्सों में बांट देता. इन तीन हिस्सों में आप अपनी पेमेंट का भुगतान कर सकते हैं.

तीन किस्तों के अलावा EMI भी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी के मुताबिक, ग्राहक को इस 1/3 पेमेंट स्कीम के तहत किसी भी तरह का कोई एक्सट्रा चार्ज नहीं करना होगा. इसका मतलब है कि इस पेमेंट ऑपशन को चुनने पर कंपनी बिना किसी चार्ज के तीन आसान किस्तों में करने की सुविधा देती है. केवल यही नहीं अगर ग्राहक अपनी किस्तों को 3 से ज्यादा करना चाहता है तो भी कर सकेगा. कंपनी जल्द ही इसके लिए 6, 9, 12, 18 महीने और इससे भी ज्यादा अवधि की किस्तों को देने की सुविधा लाएगी.  

फुल पेमेंट पर कैशबैक भी

इस कार्ड में लिमिटेड टाइम ऑफर के साथ जॉइनिंग फ्री का भी ऑफर था. कंपनी के दावे के मुताबिक देश के 99.9% मर्चेंट इस Visa पावर्ड क्रेडिट और डेबिट कार्ड से पेमेंट स्वीकार करते हैं. कंपनी ऐसे ग्राहकों को 1% का कैशबैक रिवार्ड भी दे रही है जो 30 दिन के क्रेडिट कालखंड के बाद फुल पेमेंट के ऑपशन को चुनते हैं. पूरी पेमेंट भुगतान किए जाने के बाद एक प्रतिशत की राशि ग्राहक को रिवार्ड के रूप में कैशबैक हो जाती है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

कैसे करें अप्लाई

जरूरी निजी जानकारी और आधार-लिंक्ड मोबाइल नंबर भरकर कार्ड के आवेदक को वेरिफिकेशन कराना होगा. योग्यता पता लगाने के लिए पैन कार्ड, नाम, जन्मतिथि, नौकरी जैसी डिटेल्स भरनी होंगी. इसके बाद ऐप पर क्रेडिट स्कोर और क्रेडिट लिमिट दिखाए जाएंगे. KYC की प्रक्रिया पूरी करने के बाद कार्ड की डिलीवरी के लिए पता दर्ज करना होगा. जिसके कुछ दिनों बाद आपका कार्ड आप तक पहुंचा दिया जाएगा.

कार्ड केवल इन लोगों के लिए

इस कार्ड के लिए आवेदक को 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र का होना जरूरी है. बेहतर और मजबूत क्रेडिट स्कोरवाले कर्टमर्स को UNI कार्ड की क्रेडिट लिमिट बढ़ी हुई मिल सकती है. UNI ने इस नए तरह के कार्ड की शुरुआत जून 2021 में की थी. दो महीने के अंदर इसके 10 हजार उपभोक्ता हो चुके हैं. कंपनी का लक्ष्य अगले एक साल में यह संख्या 10 लाख पहुंचाने का है.