बैंक ऑफ इंडिया (Bank Of India) के ग्राहकों के लिए एक जरूरी खबर सामने आ रही है. इंटरनेट बैंकिंग सेवा मेंटेनेंस एक्टिविटी (Maintenance Activity) की वजह से बैंक ऑफ इंडिया (Bank Of India) की इंटरनेट सेवा (internet banking) बाधित रहेगी.  बैंक ऑफ इंडिया (Bank Of India) ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट के जरिए लोगों को इस बात की जानकारी शेयर की है. बैंक के मुताबिक 10 जुलाई 2021 को 12:45 AM से लेकर 11 जुलाई 2021 को रात 9 बजे तक कुछ सेवाएं बंद रहेंगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक ऑफ इंडिया (Bank Of India) ने ग्राहकों से इस असुविधा के लिए माफी भी मांगी है. अगर आपका अकाउंट बैंक ऑफ इंडिया (Bank Of India) में है तो रविवार यानी कि आज किसी भी तरह के ऑनलाइन ट्रांजेक्शन (Online transaction) का उपयोग करने से बचने का प्रयास करें. बैंक ने अपने ट्वीट में बताया कि उसकी कुछ और सर्विसेज भी बंद रहेंगी. इनमें SI, SCSS, RBI Bond Statement, CBDT Challan शामिल है. 

ऑनलाइन पैन से आधार लिंक करना बेहद जरूरी

बैंक ऑफ इंडिया (Bank Of India) ने इससे पहले ग्राहकों से पैन से आधार को लिंक करने को कहा था. बैंक ऑफ इंडिया ने ट्वीट करते हुए कहा कि 30 सितंबर 2021 से पहले सभी इस काम को पूरा कर लें.  ग्राहक इसके बाद बिना लिंकिंग प्रक्रिया के ट्रांजैक्शन नहीं कर पाएंगे.ऐसे में बैंक के ग्राहक जल्द से जल्द पैन से आधार को लिंक करा खुद को सुरक्षित कर सकते हैं. बैंक नेअपने ट्वीट में लिखा, पैन से आधार कार्ड को लिंक कराना जरूरी है. ऐसा नहीं होने पर पैन इनएक्टिव हो जाएगा. 

इस तरह आसानी से खुद कर सकते हैं पैन को आधार से लिंक 

बैंक ऑफ इंडिया (Bank Of India) के ग्राहक ऑनलाइन पैन से आधार को खुद ही लिंक कर सकते हैं.  इनकम टैक्सई-फाइलिंग वेबसाइट पर जाकर फॉर्म में अपना पैन और आधार नंबर दर्ज कर 'लिंक आधार' बटन पर क्लिक करने से यह काम आसानी से हो सकता है.  इसके अलावा मैसेज के जरिए पैन को आधार से लिंक करने के लिए UIDPAN<12 डिजिट का आधार न०> <10 डिजिट का पैन न०> अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 567678या 56161 पर भेजकर आप इसे पूरा करा सकते हैं.