Lottery Scam: केरल के श्रीकार्यम में रहने वाले एक ऑटो चालक ने अभी हाल ही में लॉटरी (Lottery) में 25 करोड़ रुपये की राशि जीती थी. हालांकि, ऑटो चालक अनूप को 25 करोड़ रुपये की लॉटरी से टैक्स और अन्य राशि कटने के बाद करीब 15 करोड़ रुपये मिलेंगे. लेकिन अनूप के लिए ये राशि भी बहुत बड़ी है. बताते चलें कि अनूप इकलौते इंसान नहीं हैं, जिनकी लॉटरी खुली और रातों-रात उनकी जिंदगी पलट गई. भारत ही नहीं, दुनिया के कोने-कोने में लॉटरी ने बेशुमार लोगों का जीवन बदल कर रख दिया. भारत में लॉटरी के नाम पर धड़ल्ले से फ्रॉड भी होते आए हैं और अफसोस ये अभी भी जारी हैं. लॉटरी के नाम पर फ्रॉड करने वाले साइबर ठग सीधे-सादे लोगों को अपना निशाना बनाते हैं और उनके खून-पसीने की सारी कमाई उड़ा देते हैं.

फर्जी लॉटरी से संबधित मैसेज, कॉल और ईमेल को लेकर रहें सावधान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत में बड़ी संख्या में लोगों के पास लॉटरी में करोड़ों का इनाम जीतने को लेकर फर्जी मैसेज, ईमेल और फोन कॉल्स आते रहते हैं. जिसके बाद लोगों से उनके बैंक खाते की निजी जानकारियां लेकर उनकी खून-पसीने की कमाई को साफ कर दिया जाता है. PIB Fact Check ने लोगों को इस तरह के फर्जी लॉटरी को लेकर सतर्क किया है. PIB Fact Check ने लोगों से अपील की है कि फर्जी लॉटरी से संबधित मैसेज, कॉल और ईमेल के प्रति सावधान रहें.

स्पैम या अनचाहे मेल को तुरंत डिलीट करने में भलाई

PIB Fact Check ने लोगों को सतर्क करते हुए कहा है कि देश के अलग-अलग जगहों पर बैठे ठग भारत सरकार के नाम से कई फर्जी लॉटरी स्कैम चला रहे हैं. ये ठग आपको मैसेज, ईमेल और फोन कॉल्स के जरिए करोड़ों रुपये की लॉटरी जीतने का लालच देकर आपसे बैंक खाते से जुड़ी निजी जानकारियां प्राप्त करने की कोशिश कर सकते हैं. PIB Fact Check ने कहा है कि अगर आपके पास लॉटरी से संबंधित कोई मैसेज, कॉल या ईमेल आए तो तुरंत सतर्क हो जाएं और अपने बैंक से जुड़ी कोई भी जानकारी उनके साथ शेयर न करें. स्पैम या अनचाहे मेल को तुरंत डिलीट कर दें.