चिप वाला ATM ज्यादा सिक्योर है. लेकिन, अगर आपने जरा सी भूल की तो आपका कार्ड खराब हो सकता है. जी हां आरबीआई के निर्देश के बाद सभी सरकारी और प्राइवेट बैंकों ने EMV चिप कार्ड जारी कर दिए हैं. अब EMV चिप कार्ड के लिए पुरानी एटीएम मशीन को अपडेट किया जा रहा है. आपने भी शायद इस बात पर गौर किया होगा कि अब एटीएम मशीन आपके कार्ड डालने पर उसे तुरंत निकालने नहीं देती. मतलब एटीएम कार्ड कुछ सेकेंड्स के लिए लॉक हो जाता है. हालांकि, पहले ऐसा नहीं होता था. दरअसल, पहले एटीएम मशीन से मैग्नेटिक स्ट्राइप कार्ड को एक बार स्कैन होने के बाद निकाला जा सकता था. लेकिन, चिप कार्ड में ऐसा नहीं होता. आईये जानते हैं क्यों?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार्ड को लॉक रखेंगी ATM मशीन

एटीएम मशीन के अपडेट होने और चिप वाले कार्ड जारी होने के बाद से जब भी आप पैसे निकालेंगे तो आपको स्क्रीन पर एक मैसेज दिखाई देगा. इसमें लिखा होता 'डू नॉट रिमूव योर कार्ड'. इसके बाद आप कार्ड की डिटेल्स डालते हैं और फिर ट्रांजेक्शन की प्रक्रिया पूरी होने पर ही कार्ड निकाला जा सकता है. दरअसल, बैंकों ने लेनदेन को सुरक्षित बनाने के लिए ऐसा किया है. इसलिए मशीन आपके कार्ड को कुछ देर ब्लॉक रखती है. लेकिन, एटीएम मशीन में हुआ यह बड़ा बदलाव ग्राहकों के लिए बड़ी समस्या है. दरअसल, एटीएम मशीन में हुए बदलाव के बाद से कई लोगों के कार्ड खराब हो रहे हैं. ऐसे में जरूरी है आप यह समझ लें कि बदलाव क्या और क्यों है.

भूलकर भी तुरंत न निकालें कार्ड

बैंकों ने भी इस संबंध में अपने ग्राहकों को मैसेज भेजना शुरू कर दिया है. हालांकि, कम ही लोगों के पास इस बात की जानकारी है कि एटीएम मशीन में हुए बदलाव के बाद से अगर आप कार्ड खींचने की कोशिश करते हैं तो आपका कार्ड खराब हो सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि, इसमें चिप लगी है. जबरदस्ती कार्ड निकालने की कोशिश में डेबिट कार्ड की चिप डैमेज हो सकती है. कई बार लोग इसलिए कार्ड खींचते हैं कि शायद यह खुद अटक गया है, लेकिन हकीकत में यह मशीन का नया अपग्रेडेशन है. 

क्यों लॉक होता है कार्ड?

नए चिप वाले कार्ड ज्यादा सुरक्षित हैं. लेकिन, मशीनें पुरानी टेक्नोलॉजी पर ही काम कर रही थीं. इसलिए नए कार्ड के साथ इन्हें भी बदला गया है. एटीएम मशीन में कार्ड डालने पर कुछ देर के लिए लॉक होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि, मशीन चिप को रीड करती है. चिप में आपकी जानकारी इनक्रिप्टेड रहती है, जो पहले के मुकाबले काफी सिक्योर है. दूसरा यह कि अगर कोई आपका कार्ड का क्लोन बनाकर मशीन से निकालने की कोशिश करता है तो यह उसे भी रीड कर सकती है. ऐसे में फ्रॉड होने की संभावनाएं कम हैं. EMV चिप कार्ड में ट्रांजेक्शन के दौरान यूजर को सत्‍यापित करने के लिए एक यूनिक ट्रांजेक्‍शन कोड जेनरेट होता है, जो वेरिफिकेशन को सर्पोट करता है.