Coronavirus mahamari के कारण पूरी बैंकिंग बदल गई है. फाइनेंशियल ट्रांजैक्‍शन के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं है. बैंकों ने Social distancing रखने के लिए ऑनलाइन सेवाएं देना शुरू कर दिया है. कई नियमों में ढील भी दी गई है.1 जुलाई से ATM से मनी विड्राल, मिनिमम बैंक अकाउंट बैलेंस, म्यूचुअल फंड और अटल पेंशन योजना (APY) से संबंधित नए नियम लागू किए गए हैं. जाने नियमों में क्‍या बदलाव हुए हैं :

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एटीएम विड्रॉल चार्ज

Covid-19 का प्रकोप को रोकने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मार्च में घोषणा की थी कि 3 महीने के लिए सभी एटीएम लेनदेन के लिए एटीएम शुल्क माफ कर दिए जाएंगे. 30 जून को समय सीमा समाप्त हो गई और अब ATM से निकासी पर शुल्क पहले की तरह वसूला जाएगा.

मिनिमम अकाउंट बैलेंस

वित्त मंत्री ने यह भी घोषणा की थी कि बैंक खातों में मिनिमम बैंक अकाउंट बैलेंस का शुल्क 3 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया जाएगा. लेकिन, अब कुछ बैंकों ने अकाउंट होल्डर्स से मिनिमम बैंक अकाउंट बैलेंस रखने को कहा है. बैलेंस मेंटेन नहीं करने पर पेनाल्टी लगाई जा सकती है.

अटल पेंशन योजना

अप्रैल में, पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (Pension Fund Regulatory and Development Authority) ने बैंकों को 30 जून तक अटल पेंशन योजना (APY) के ऑटो डेबिट को रोकने का निर्देश दिया था. APY योगदान के लिए ऑटो डेबिट अब इस महीने से फिर से शुरू होगा, लेकिन APY योगदान देर से देने पर कोई पेनल इंटरेस्ट नहीं लिया जाएगा. अगर 30 सितंबर, 2020 से पहले अप्रैल, 2020 से अगस्त, 2020 के प्रीमियम को भरा जाता है.

म्यूचुअल फंड पर स्टांप ड्यूटी

म्यूचुअल फंड निवेशकों, जिनमें सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) और सिस्टमैटिक ट्रांसफर प्लान (STP) रूट शामिल हैं, को इस महीने से स्टांप ड्यूटी चार्ज देना होगा. स्टाम्प ड्यूटी 0.005% की दर से खरीद या स्विच-इन राशि पर लगेगी, लेकिन रिडेम्पशन पर नहीं. नए नियम सभी म्यूचुअल फंडों के साथ-साथ इक्विटी पर भी लागू होते हैं. स्टांप ड्यूटी लगाने से 90 दिन और उससे कम की MF होल्डिंग प्रभावित होगी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

किसान सम्मान निधि

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM KISAN) के तहत किसानों को हर साल 2,000 रुपए की तीन किस्तों में 6000 रुपए दिया जाता है. अब तक किसानों को 5 किस्‍तें भेजी जा चुकी हैं. अगली किस्‍त भी सरकार जारी करेगी.