बैंकिंग सेक्टर में लंबे समय से 5 डे वर्किंग की मांग हो रही है. अब उम्मीद है कि जल्द ही इस पर मुहर लग सकती है. एक प्रस्ताव के मुताबिक, बैंकों में अब सभी शनिवार और रविवार छुट्टी रहेगी. हालांकि, अभी यह सिर्फ प्रस्ताव है. लेकिन, अगर यह हकीकत बनता है तो बैंकर्स को जल्‍द अपने हेक्टिक शेड्यूल से राहत मिल सकती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मीडिया रिपोर्ट में दावा है कि बैंकों में भी 5 डे वीक का टाइमटेबल लागू हो सकता है. शनिवार और रविवार को बैंक बंद रहेंगे. मौजूदा समय में बैंक महीने के सभी रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार को बंद रहते हैं. यही नहीं बैंक कर्मचारियों की सैलरी में भी जल्द इजाफा हो सकता है..

इकोनॉमिक टाइम्‍स के मुताबिक, फाइनेंस मिनिस्‍ट्री में बैंकों को 5 डे वीक करने पर विचार चल रहा है. मिनिस्‍ट्री ने बैंकों की एसोसिएशन इंडियन बैंक्स असोसिएशन (IBA) से कहा है कि वह बैंकर्स से बात कर उनकी मांगों को समझे और उस पर अपनी राय दे. सूत्रों के मुताबिक, यह बैठक नवंबर में होगी. इस संबंध में हाल में एक बैठक हुई थी. इसमें फाइनेंस मिनिस्‍ट्री को अपना स्‍टैंड क्‍लीयर करना था. सबकुछ ठीक रहा तो बैंकर्स और सरकार के बीच समझौता हो सकता है.

क्‍या है बैंकर्स की डिमांड

1. सैलरी में रिवीजन की डिमांग

बैंकरों को भी केंद्रीय कर्मचारियों को मिल रहा 7वां वेतन आयोग चाहिए. कर्मचारी सैलरी में 14% बढ़ोतरी चाहते हैं.

2. GST हटाने की मांग

सीनियर सिटीजन का ग्रुप हेल्‍थ इंश्‍योरेंस प्रीमियम पर GST हटे. करीब 1.5 लाख रिटायर बैंकर इसका लाभ ले रहे हैं.

3. पेंशन बढ़ाने पर जोर

PSU बैंक के कर्मचारी पेंशन बढ़ाने की भी मांग कर रहे हैं. आरोप है कि कर्मचारियों की पेंशन 1996 से नहीं बढ़ी है.

4. मर्जर का विरोध

बैंक यूनियन बड़े बैंकों में छोटे बैंकों के विलय का भी विरोध कर रही हैं.

आपको बता दे कि बैंक कर्मचारी केंद्र में 7वां वेतन आयोग लगने के बाद से ही सैलरी बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. IBA ने सैलरी में 2% बढ़ोतरी की बात कही थी, जिसे बैंक यूनियन ने ठुकरा दिया. वे 25% सैलरी हाइक की मांग कर रहे थे, लेकिन अब 14% बढ़ोतरी की डिमांड कर रहे हैं.