Bank of India latest news: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया (BOI) के कस्टमर्स के लिए जरूरी खबर है. बैंक ने अलर्ट करते हुए कहा है कि 21 जनवरी की रात से 24 जनवरी की सुबह तक कस्टमर्स को फंड ट्रांसफर करने के प्लेटफॉर्म NEFT और RTGS का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. हालांकि बैंक ने यह भी स्पष्ट कहा है कि कई बैंकिंग सेवाएं मिलती रहेंगी. बैंक ने इसके लिए कस्टमर्स से खेद व्यक्त किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोर बैंकिंग सिस्टम को अपग्रेड कर रही

खबर के मुताबिक, बैंक अपने कस्टमर्स को और बेहतरीन बैंकिंग सर्विस देने के लिए अपने कोर बैंकिंग सिस्टम को अपग्रेड करने का काम करेगा है. इसलिए माइग्रेशन प्रोसेस के चलते बैंकिंग की कुछ सुविधाएं कस्टमर्स को नहीं मिल पाएंगी. बेसिक बैंकिंग सुविधाएं इस दौरान जारी रहेंगी. इसके अलावा, ब्रांच और चैनल से होने वाले स्विफ्ट और NACH जैसी सेवाएं भी नहीं मिल पाएंगी. 24 जनवरी से फिर सामान्य बैंकिंग सेवाएं मिलती रहेंगी.

इन सर्विस पर नहीं होगा असर

बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) के कस्टमर्स को 21 जनवरी की रात से 24 जनवरी सुबह के बीच एटीएम, यूपीआई, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, आईएमपीएस और आईवीआर जैसी सुविधांए मिलती रहेंगी. बैंक ने कस्टमर्स को यह भी भरोसा दिलाया है कि कोर बैंकिंग सिस्टम को अपग्रेड करने के बाद भी सेफ बैंकिंग और बेहतरीन सर्विस से कोई समझौता नहीं किया जाएगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

अक्टूबर में भी ऐसा हुआ था

बैंक ने पिछले साल 23 अक्टूबर से 24 अक्टूबर के बीच कई घंटों के लिए कुछ जरूरी बैंकिंग सर्विस बंद कर दिया था. तब बैंक ऐसा टेक्नोलॉजी अपग्रेड करने के लिए किया था. बैंक ने इस बारे में जानकारी शेयर करते हुए कहा था कि कस्टमर तय घंटों के बीच ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे. साथ ही चुनिंदा बैंकिंग सर्विस का ही फायदा ले सकेंगे.