Bank of India E-Auction: बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) 25 नवंबर को अपने लोन डिफॉल्टरों (Loan Defaulter's) की गिरवी रखी संपत्ति को ई-ऑक्शन (e-auction) करने जा रहा है. इसमें आम व्यक्ति के पास बोली लगाने के लिए आवासीय घर, ऑफिस स्पेस, कमर्शियल दुकानें के साथ कई संपत्ती शामिल हैं. बैंक नियमित रूर से संपत्ति की नीलामी करते रहते हैं. इस बात की जानकारी बैंक ऑफ इंडिया ने ट्वीट कर दी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें BOI से पहले SBI (भारतीय स्टेट बैंक) ने 1,000 से ज्यादा Plot, आवासीय घर, कमर्शियल स्पेस और औद्योगिक संपत्तियों का ई-ऑक्शन किया था. दरअसल ये संपत्ती उन लोन डिफॉर्लटरों (Loan Defaulter's) की हैं, जिन्होंने लोन चुकाने में देरी कर दी है, बैंक उस लोन को रीकवर करने के लिए उनकी प्रॉपर्टी का ऑक्शन करता है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ई-ऑक्शन से एक हफ्ते पहले, बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने भी ऐसी कई संपत्तियों के ऑक्शन शुरू किए थे. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

जानें क्या होंगे फायदे और नुकसान 

बैंक ऑफ इंडिया ने ट्वीट कर बताया कि, 'पहले के इंट्रस्ट रेट पर शानदार संपत्तियां खरीदने के अवसर का फायदा उठाएं. बैंक ऑफ इंडिया की अखिल भारतीय संपत्ति ऑक्शन में हिस्सा लें, जो की बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई और ऐसे अनेक प्रमुख शहरों में 25 नवंबर 2021 को होने जा रही है. इसमें 300 से ज्यादा संपत्तियों की नीलामी होगी. 

कैसे लें E-Auction में हिस्सा

ई-ऑक्शन (e-Auction) में जो नोटिस दिया गया है, उसमें दी गई संबंधित संपत्ति के लिए EMD जमा करनी होगी. संबंधित बैंक ब्रांच में ‘KYC डॉक्यूमेंट्स’ दिखाने होते हैं. ऑक्शन में शामिल होने वाले व्यक्ति के पास डिजिटल सिग्नेचर (Digital Signature) होना चाहिए. नहीं हो तो इसके लिए ई-नीलामीकर्ता या किसी अन्य अधिकृत एजेंसी से कॉन्टैक्ट किया जा सकता है.

संबंधित बैंक ब्रांच में EMD जमा करने और KYC डॉक्यूमेंट्स दिखाने के बाद बोली लगाने वालों के ईमेल आईडी (E-Mail ID) पर ई-नीलामीकर्ता लॉगिन आईडी (E-Auctioneer LogIn) और पासवर्ड भेजेंगे. नीलामी के रूल्स के हिसाब से ई-ऑक्शन के दिन समय पर लॉग इन कर बोली लगा सकते हैं. प्रॉपर्टी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए https://ibapi.in/Sale_Info_Home.aspx और https://www.bankofindia.co.in/Dynamic/Tender?Type=3 पर क्लिक करें.