Bank of India: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया (Bank of india) ने अपने खास कस्टमर्स को एक शानदार अवसर दे रही है. वैसे कस्टमर जिनका लोन एनपीए हो गया है, वह वन टाइम सेटलमेंट स्कीम (BOI One Time Settlement Schemes) के जरिये अपना लोन देकर अकाउंट बंद करा सकते हैं. इस सेटलमेंट में अगर आप शामिल होते हैं तो बैंक की तरफ से इसके लिए 5 फरवरी को बैंक के ब्रांच में जाकर सेटलमेंट कर सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

योजना के तहत छूट का लाभ मिलेगा

बैंक ने इस बारे में ट्विटर पर भी जानकारी शेयर की है. इसमें बैंक (Bank of india) ने कहा है कि ऐसे कस्टमर अपनी बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा (बेस ब्रांच) में जाकर अपने एनपीए अकाउंट के निपटान का एक मुश्त समाधान योजना के तहत छूट का लाभ ले सकते हैं. एनपीए ग्राहक 5 फरवरी 2022 या पहले बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखाओं में आयोजित शाखा अदालत में जा कर अपने NPA खाते को सेटल कर बंद करा सकते हैं. 

लोन न चुकाने पर अकाउंट हो जाता है एनपीए

आप लोन तो लेते हैं लेकिन उसे चुका नहीं पाते. जब बैंक से लोन ले लेते हैं तो आपकी जिम्मेदारी बनती है कि समय से बैंक का लोन चुकाएं. लेकिन कई बार देखा गया है कि ऐसा नहीं होता. आप बैंक का लोन नहीं चुका पाते हैं और आप बैंक के लिए गैर निष्पादित परिसंपत्तियों (NPA) का हिस्सा बन जाते हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

आसान किस्तों में अच्छा डिस्काउंट मिलता है

वन टाइम सेटलमेंट (OTS) स्कीम के तहत आप आसान किस्तों में अच्छे डिस्काउंट के साथ लोन चुका सकते हैं. बैंक ऑफ इंडिया एनपीए कस्टमर्स के लिए शाखा अदालत (Bank of india brach adalat) लगाने जा रहा है. बैंक ऑफ इंडिया लोन डिफॉल्टर की प्रॉपर्टी को भी नीलाम करता है. इससे बकाया लोन की वसूली की जाती है.