नवंबर महीने में दिवाली के चलते देशभर के बैंकों में लगातार कई दिनों की छुट्टियां हैं. दिवाली बीत गई है लेकिन कुछ छुट्टियां अभी जारी हैं. धनतेरस (Dhanteras 2023) के त्योहार से शुरू भैया दूज (Bhai Dooj 2023) तक लगातार कई त्योहार पड़े हैं, जिसके चलते बैंकों में छुट्टी है. लेकिन क्या आज और कल यानी 14 नवंबर और 15 नवंबर को भी बैंक बंद है? क्या बैंकों में काम नहीं होने वाला है? जी हां, इस अवसर पर भी देश के कई शहरों में बैंकों में काम नहीं होगा.

गोवर्धन पूजा की भी छुट्टी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके अलावा, कई जगहों पर गोवर्धन पूजा (Govardhan Puja 2023) भी आज ही मनाया जाएगा. देश में अधिकतर शहरों में दिवाली के अगले दिन ही यह त्योहार मनाया जाता है. ऐसे में 13 नवंबर को गोवर्धन पूजा/लक्ष्मी पूजा/दीपावली/दिवाली के कारण अगरतला, देहरादून, गंगटोक, इंफाल, जयपुर, कानपुर, लखनऊ में बैंकों में अवकाश था.

आज क्यों है छुट्टी?

14 नवंबर, 2023 मंगलवार को दिवाली (बलि प्रतिपदा)/विक्रम संवत नया साल/ लक्ष्मी पूजा के कारण अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, गंगटोक, मुंबई, नागपुर में बैंकों में अवकाश रहेगा. वहीं, 15 नवंबर, 2023 बुधवार को भाई दूज/चित्रगुप्त जयंती/लक्ष्मी पूजा/ निंगाल चक्कूबा/भ्रातृ द्वितीया के कारण गंगटोक, इंफाल, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ और शिमला में बैंक बंद रहेंगे.

नवंबर में पड़ने वाली हैं और छुट्टियां

अभी नवंबर में आगे और भी छुट्टियां आने वाली हैं, जिसमें छठ सबसे बड़ा त्योहार होगा. सात दिनों की और छुट्टियां हैं, जिसमें तीन वीकेंड हैं.

19 नवंबर, 2023- रविवार की छुट्टी

20 नवंबर, 2023- छठ के कारण पटना और रांची में बैंक बंद रहेंगे.

23 नवंबर, 2023- सेंग कुट स्नेम/इगास बग्वाल के कारण देहरादून और शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.

25 नवंबर, 2023- चौथा शनिवार

26 नवंबर, 2023- रविवार

27 नवंबर, 2023- गुरु नानक जयंती/ कार्तिक पूर्णिमा के कारण अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंफाल, कोच्चि, पणजी, पटना, त्रिवेंद्रम और शिलांग को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.

30 नवंबर, 2023- कनकदास जयंती के कारण बेंगलुरु में बैंक बंद रहेंगे.