Bank Holidays: देश में सभी फेस्टीवल्स काफी धूम-धाम से मनाए जा रहे हैं. ऐसे में खर्चे के लिए सभी को पैसों की जरूरत पड़ती है. इसके लिए आपको बैंक से जुडें सभी कामों को तुरंत निपटा लेना चाहिए. क्योंकि फेस्टिव सीजन में बैंक कुछ दिनों के लिए बंद कर दिए जाते हैं. ऐसे में दोबारा सरकारी कुछ बैंकों में छुट्टियां (bank holidays) पड़ रही हैं. रविवार 21 नवंबर से देश के सरकारी और प्राइवेट बैंक 5 दिन के लिए बंद रहेंगे. दरअसल इस महीने में दिवाली, भाई दोज के अलावा कई फेस्टीवल्स की वजह से बैंक की लगभग 12 दिन तक छुट्टियां रही थी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर देखा जाए, तो नवंबर महीने में बैंक 17 दिन बंद रहेंगे, जिसमें से 12 छुट्टियां पहले हो गई हैं और अब अगले हफ्ते 5 छुट्टियां हो जाएंगी. ऐसे में आपको अपने बैंक से जुड़े सभी कामों को समय रहते निपटा लेना चाहिए. आइए बताते हैं किन कामों को पहले निपटाएं, जिससे बेवजह की परेशानी से आपको बचाया जा सकेगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

RBI हॉलीडे लीव्स

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंक की छुट्टियों (bank holidays) की एक लिस्ट शेयर की है. इस लिस्ट में कितनी छुट्टियां होंगी उसकी जानकारी दी गई है. इसमें राष्ट्रीय छुट्टियों के साथ राज्यों की छुट्टियां भी दी गई हैं. क्योंकि हर राज्य की छुट्टियां अपने कल्चर की वजह से अलग-अलग होती है. जैसे की कनकदासा जयंती पर बेंगलुरु के सभी बैंक बंद रहेंगे, क्योंकि ये कर्नाटक में खासकर बेंगुलुरु के इलाके में मनाई जाती है. बेंगलुरु या कर्नाटक में इस दिन बैंक बंद रहेंगे, लेकिन देश के बाकी हिस्सों में बैंक का काम पहले की तरह ही चलता रहेगा. जिन ग्राहकों को बैंक से जुड़ा काम करना है, वो जरूर इस लिस्ट को करें चेक.

तीन केटेगिरी में होंगी छुट्टियां

RBI ने अनाउंस कर बताया कि बैंकों को तीन केटेगिरी में छुट्टियां (bank holidays) दी जाएंगी. Negotiate Instruments Act के तहत छुट्टी, Real Time Gross Settlement हॉलीडे और बैंकों के अकाउंट की छुट्टियां शामिल हैं. सार्वजनिक क्षेत्र, निजी क्षेत्र, विदेशी बैंकों, सहकारी बैंकों और क्षेत्रीय बैंकों के साथ-साथ पूरे देश में सभी बैंकों को इन नियमों का पालन करना होता है. आइए जानते हैं कब और कहां रहेंगे बैंक बंद.

  • 21 नवंबर के बाद से बैंक छुट्टियों की एक पूरी लिस्ट ये है.
  • 22 नवंबर: कनकदासा जयंती – बेंगलुरु
  • 23 नवंबर: सेंग कुत्नेम- शिलांग
  • अलग-अलग राज्यवार छुट्टियों के अलावा वीकेंड के कुछ दिन बैंक बंद रहेंगे. ये नीचे बताए गए हैं-
  • 21 नवंबर: रविवार
  • 27 नवंबर: महीने का चौथा शनिवार
  • 28 नवंबर: रविवार

बैंक से जुड़े सभी कामों को वक्त रहते निपटा लें. इस लिस्ट को चेक कर आपको पता लग जाएगा की कब-कब आपको बैंक जाना चाहिए. इन दिनों में ATM हमेशा की तरह चालू रहेंगे. कैश डिपॉजिट मशीन भी चलती रहेगी जहां आप आसानी से नकदी जमा कर सकते हैं.