ट्रेड यूनियनों ने बीते साल की तरह इस साल भी 8 जनवरी को देशव्‍यापी हड़ताल बुलाई है. इसमें बैंक यूनियनें भी शामिल हो रही हैं. हालांकि सभी यूनियनों की मांगें अलग हैं. इसलिए जरूरी है कि अगर आपने 8 जनवरी 2020 को बैंक का कोई काम प्‍लान किया है तो उसे पहले कर लें. इस बीच, देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने कहा है कि इस हड़ताल से उसकी बैंकिंग कामकाज पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक ने स्‍टॉक एक्‍सचेंज को भेजी सूचना में कहा कि जो यूनियन इस स्‍ट्राइक में हिस्‍सा ले रही हैं, उनसे उनके कर्मचारियों का खास लेना-देना नहीं है. इसलिए बैंक की शाखाओं में कामकाज ठप पड़ने का सवाल ही नहीं उठता. उधर, सिंडिकेट बैंक ने भी कहा कि वह 8 जनवरी को श्रमिक संगठनों की प्रस्तावित हड़ताल के मद्देनजर अपने ऑपरेशन को सामान्य बनाए रखने के लिए जरूरी उपाय कर रहा है.

ये बैंक यूनियन हड़ताल पर

ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन (AIBEA), बैंक एम्पलॉइज फेडरेशन ऑफ इंडिया (BEFI), इंडियन नेशनल बैंक एम्पलॉइज फेडरेशन (INBEF) और इंडियन नेशनल बैंक ऑफिसर्स कांग्रेस (INBOC)

ये लेबर यूनियन हड़ताल करेंगी

जिन यूनियनों ने हड़ताल बुलाई है उनमें AITUC, HMS, CITU, AIUTUC, SEWA, AICCTU, LPF और UTUC शामिल हैं.

क्‍या हैं मांगें

  1. रोजगार के नए अवसर पैदा करने
  2. श्रम कानूनों में संशोधन पर रोक लगाने
  3. नौकरी की सुरक्षा संबंधी मांगें रखी जाएंगी.

आपको बता दें कि बीते साल भी ट्रेड यूनियनों ने 8 व 9 जनवरी को दो दिन की हड़ताल की थी. उस समय भी स्‍टेट बैंक (SBI) में बैंकिंग कामकाज सुचारु चला था. SBI के अलावा इंडियन ओवरसीज बैंक और बैंक आफ इंडिया में भी कामकाज सामान्य रहा था. एसबीआई की देशभर में 85,000 शाखाएं हैं.