Ram Navami Bank Holiday 2024: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के बैंक आधिकारिक अवकाश कैलेंडर( Bank Holiday on Ram Navami on April 17) के अनुसार, कुछ राज्यों में रामनवमी (Bank holiday on Ram Navami 2024) के अवसर पर बुधवार, 17 अप्रैल को सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंक बंद रहेंगे. राम नवमी पूरे देश में मनाई जाती है, यह दिन भगवान राम की जयंती का प्रतीक है. इस दिन कई राज्यों में बैंकों की छुट्टी होती है. RBI अपनी आधिकारिक वेबसाइट- https://www.rbi.org.in/ पर बैंक छुट्टियों की लिस्ट जारी करता है.

Ram Navami Bank Holiday: इन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रामनवमी के त्योहार पर अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद, जयपुर, कानपुर,लखनऊ, पटना, रांची, शिमला मुंबई और नागपुर  में बैंक बंद रहेंगे.

बैंक बंद होने पर जारी रहेगी ऑनलाइन सेवाएं

बैंक बंद होने पर बैंक से जुड़े जरूरी काम नहीं हो पाते हैं. ऐसे में आप मोबाइल या नेट बैंकिंग के जरिए बैंक से जुड़े काम घर बैठे कर सकते हैं. कैश निकालने के लिए आप ATM का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा आप क्रेडिट (Credit Card) और डेबिट कार्ड (Debit Card) से भी डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं.

अप्रैल 2024 में आने वाली छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holidays in April 2024)

17 अप्रैल 2024- श्री राम नवमी के त्योहार पर अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद, जयपुर, कानपुर,लखनऊ, पटना, रांची, शिमला मुंबई और नागपुर में बैंक बंद रहेगा.

20 अप्रैल 2024- गरिया पूजा के कारण अगरतला में बैंकों की छुट्टी रहेगी.

21 अप्रैल 2024- रविवार, पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.

27 अप्रैल 2024- चौथे शनिवार की वजह से देशभर में बैंक बंद रहेंगे.

28 अप्रैल 2024- रविवार, पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.