देश के 4 बैंक 1 अगस्‍त 2020 से बैंकिंग ट्रांजैक्‍शन पर चार्ज लगाएंगे. इनमें 1 PSU जबकि 3 प्राइवेट बैंक हैं. एक्सिस बैंक (Axis Bank), बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak mahindra bank) और आरबीएल बैंक (RBL bank) है. बैंक कैश निकालने और जमा करने पर फीस लगाने के साथ मिनिमम बैलेंस की रकम बढ़ाने की तैयारी में भी हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि यह ब्रांच टू ब्रांच अलग-अलग होगा. यानि मेट्रो और शहरी इलाकों में चार्ज में अंतर होगा. मसलन Axis bank के ग्राहकों को हर ECS पर चार्ज देना होगा जो पहले फ्री था. बैंक ने लॉकर के ज्‍यादा एक्‍सेस पर भी चार्ज लगाना शुरू किया है. बैंक प्रति बंडल 100 रुपये की कैश हैंडलिंग फीस भी वसूलेगा. हर नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्‍शन पर पैसा कटेगा. पर्याप्‍त बैलेंस न होने पर मर्चेंट आउटलेट या वेबसाइट या ATM पर फेल्‍ड ट्रांजैक्‍शन पर फीस वसूली जाएगी. 

उधर, बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र ने मिनिमम बैलेंस की रकम बढ़ा दी है. अब सेविंग अकाउंट में ज्‍यादा मिनिमम बैलेंस (minimum balance) रखना होगा. बैंक ने इसे बढ़ाकर 2,000 रुपये कर दिया है, जो पहले 1,500 रुपये था. 

खाते में इससे कम बैलेंस होने पर मेट्रो और शहरी इलाकों में 75 रुपये पेनाल्‍टी लगेगी. semi urban इलाकों की शाखाओं में पेनाल्टी 50 रुपये और ग्रामीण शाखाओं में 20 रुपये रखी गई है.

Zee Business Live TV

कोटक महिंद्रा बैंक भी मिनिमम बैलेंस मेनटेन नहीं करने पर पेनाल्‍टी लेगा. हालांकि खाते पर निर्भर करेगा कि वह सेविंग है या सैलरी, उसके हिसाब से चार्ज लगेगा. इसके अलावा हर 4 ट्रांजैक्‍शन के बाद हर विड्रॉल पर 100 रुपये फीस लगेगी. 

RBL बैंक सेविंग खाते में 1 लाख रुपए तक जमा पर 4.75 फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा. वहीं, 1-10 लाख रुपए तक जमा पर 6 फीसदी और 10 लाख रुपए से 5 करोड़ रुपए तक के जमा पर 6.75 फीसदी ब्याज मिलेगा. डेबिट कार्ड खो जाने या फिर डैमेज हो जाने पर 200 रुपए चार्ज देना होगा. वहीं, अब टाइटेनियम डेबिट कार्ड के लिए सालाना 250 रुपए लगेंगे. ग्राहक 1 माह में ATM से 5 बार फ्री में कैश निकाल सकते है.