Bandhan Bank: बंधन बैंक ने सेविंग्स अकाउंट पर मिलने वाले ब्याज दरों में बदलाव किया है. बचत को बढ़ाने और नए ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए, बैंक ने सेविंग्स अकाउंट पर मिलने वाली ब्याज दर 6 फीसदी कर दी है. बता दें कि मौजूदा समय में बंधन बैंक का बचत ब्याज दर  बाजार में सबसे ज्यादा है. ऐसे में अगर आप नया सेविंग्स अकाउंट खुलवाना चाह रहे हैं तो बंधन बैंक में खुलवा सकते हैं. यहां आपको मौजूदा बैंकों में मिलने वाले ब्याज से ज्यादा ब्याज मिलेगा. 

लागू हो चुकी हैं नई ब्याज दरें

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि बंधन बैंक की नई ब्याज दर 1 नवंबर 2021 से लागू हो चुकी है. घरेलू और अनिवासी बचत बैंक खातों पर अधिकतम 6 फीसदी की ब्याद दर लागू होगी. इनमें हर दिन न्यूनतम बैलेंस 10 लाख रुपए से 2 करोड़ रुपए तक के बीच है. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के दौरान अपने पैसे को रखना चाहते हैं सुरक्षित, फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

ब्याज दर की जरूरी बातें

सेविंग खाते में दिन के अंत में शेष राशि के आधार पर ब्याज की गणना हर दिन के हिसाब से की जाएगी. 1 लाख रुपए की राशि के लिए 3 फीसदी प्रति वर्ष का ब्याज लागू है. वहीं 1 लाख से ज्यादा और 10 लाख तक की जमा राशि के लिए 5 फीसदी निर्धारित है. इसके अलावा 10 लाख से 2 करोड़ रुपए बैलेंस पर 6 फीसदी हर साल ब्याज दिया जाएगा. हर तिमाही में 30 दून, 30 सितंबर, 31 दिसंबर और 31 मार्च को ब्याज का भुगतान किया जाता है.