Bandhan Bank FD interest rate: प्राइवेट सेक्टर के बंधन बैंक (Bandhan Bank) ने सावधि जमा (FD) पर ब्याज दर में मेच्योरिटी पीरियड के आधार पर 0.25-0.50 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है. बैंक ने सोमवार को एक बयान में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि एफडी (Bandhan Bank FD) की संशोधित दरें 6 फरवरी से प्रभावी हो गई हैं. नई दरें दो करोड़ रुपये तक की खुदरा जमाओं पर लागू होंगी. भाषा की खबर के मुताबिक, बैंक ने पिछले तीन महीनों में एफडी पर ब्याज दरों में दूसरी बार बदलाव किया है. यह बढ़ोतरी रिजर्व बैंक की तरफ से रेपो दर में लगातार जारी बढ़ोतरी के मुताबिक की गई है.

स्पेशल FD की ये है ब्याज दर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बंधन बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, 1 साल 7 महीने और 22 दिनों की एफडी पर सीनियर सिटीजन को 8.5 प्रतिशत और सामान्य कस्टमर को 8 प्रतिशत सालाना ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है. बंधन बैंक का शेयर सोमवार को 3.75 प्रतिशत की मजबूती के साथ 236.25 रुपये के लेवल पर बंद हुआ. बीते कारोबारी सत्र के मुकाबले इसमें सोमवार को 8.55 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई.

अपडेट जारी है...

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें