AU Swadesh Savings Account: भारत का सबसे बड़ा स्मॉल फाइनंस बैंक (SFB), एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank) ने ग्राहकों के लिए दो नए बैंक अकाउंट पेश किया है. एयू एफबी ने ग्रामीण और अर्ध-शहरी ग्राहकों की खास जरूरतों को ध्यान में रखते हुए 'स्वदेश सेविंग्‍स अकाउंट' (AU Swadesh Savings Account) और 'स्वदेश करंट अकाउंट', (AU Swadesh Current Account) लॉन्च किया है.

Swadesh Savings Account के फायदे

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एयू स्वदेश सेविंग्‍स अकाउंट (AU Swadesh Savings Account) लेनदेन को न सिर्फ आसान बल्कि अपने कंज्‍यूमर्स के लिए फायदेमंद बनाने पर केंद्रित है. यह डिजिटल समावेशन को बढ़ावा देने के लिए डेबिट कार्ड खर्च (फ्यूल पर खर्च सहित), बिल पेमेंट और AU0101 के माध्यम से रिचार्ज पर 5% कैशबैक प्रदान करता है. RuPay प्लैटिनम डेबिट कार्ड द्वारा संचालित यह बीमा कवरेज प्रदान करता है, जिसमें पर्सनल एक्सीडेंट के लिए 2 लाख रुपये और एयर एक्सीडेंट  के लिए 5 लाख रुपये के साथ-साथ एयरपोर्ट के लाउंज का मुफ्त उपयोग भी शामिल है. 

ये भी पढ़ें- Real Estate कंपनी ने जारी किया Q3 अपडेट्स, ऑल टाइम हाई पर स्टॉक, 6 महीने में 135% से ज्यादा रिटर्न

यह सेविंग्‍स अकाउंट ग्राहकों को सेविंग्‍स अकाउंट या फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) में बैलेंस बनाए रखने की सुविधा भी प्रदान करता है. ग्राहक सेविंग्‍स अकाउंट में 10,000 रुपये का औसत तिमाही बैलेंस (एवरेज क्‍वार्टली बैलेंस) बनाए रख सकते हैं या 1 लाख रुपये के फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट का विकल्प चुन सकते हैं.

Swadesh Current Account

ग्रामीण क्षेत्रों में करंट अकाउंट (Current Account) के लिए एक आम चुनौती होती है, जहां बिजनेस सायकिल होता है, उच्च गतिविधियों की एक अवधि होती है और ज्यादा नकद लेनदेन के बाद सुस्ती की अवधि होती है. इससे अक्सर मिनिमम बैलेंस (Minimum Balance) बनाए रखने में कठिनाई होती है, जिसके चलते चार्ज लगता है और असंगति पैदा होती है. एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank) ने लेनदेन के व्यवहार और सेग्मेंट - स्‍पेसिफिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए, एयू स्वदेश करंट अकाउंट को डिजाइन करके इस परेशानी को हल करने की कोशिश की है. यह ‘करंट अकाउंट'  बिना किसी अनिवार्य मिनिमम बैलेंस के बैलेंस मेनटेन करने और मंथली लेनदेन के मामले में लचीलापन प्रदान करता है, साथ ही डेबिट कार्ड खर्च और डिजिटल लेनदेन पर मंथली कैशबैक भी प्रदान करता है. 

'एयू स्वदेश करंट अकाउंट' (Swadesh Current Account) पिछले महीने के एवरेज मंथली बैलेंस (एएमबी) के 15 गुना की कैश डिपॉजिट की लिमिट भी प्रदान करता है, जिसमें हर महीने फ्री चेकबुक, बिना रुकावट पेमेंट और 20 से ज्यादा मुफ्त बैंकिंग सेवाएं जैसी अन्य सुविधाएं भी शामिल हैं. यह अकाउंट वीजा प्लैटिनम बिजनेस डेबिट कार्ड द्वारा पूरक है, जो  लेनदेन की हाई लिमिट, खरीद सुरक्षा, बीमा कवरेज और भारत में अग्रणी ब्रांड पर विशेष ऑफर और छूट प्रदान करता है.

ये भी पढ़ें- इस तरह से करें केले की खेती, होगी ताबड़तोड़ कमाई

एयू स्वदेश सेविंग्‍स और एयू करंट अकाउंट की शुरुआत पर एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank) के एग्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर उत्तम टिबरेवाल ने कहा कि, हमें एयू स्वदेश सेविंग्‍स अकाउंट और एयू स्वदेश करंट अकाउंट के लॉन्च की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, जो हमारे मूल्यवान स्वदेश ग्राहकों की खास जरूरतों को पूरा करने के लिए विशेष तौर पर तैयार किए गए हैं. ये दोनों अकाउंट वित्तीय और डिजिटल समावेशन को बढ़ावा देने, ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में आसान बैंकिंग समाधान प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को दिखाते हैं. हमारा मानना है कि ये पेशकश हमारे ग्राहकों को सशक्त बनाएंगी और उनके बैंकिंग अनुभव को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगी.