Actor Alia Bhatt starts a children's clothing brand Ed-a-Mamma: बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपने निवेशक-पोर्टफोलियो में एक और कंपनी जोड़ ली है. बॉलीवुड अदाकारा ने एड-ए-मम्मा (Ed-a-Mamma) नामक किड्सवेयर (Kidswear) कैटेगरी में अपना स्टार्टअप बिज़नेस शुरू किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'राज़ी' स्टार, जिन्होंने पिछले साल दिसंबर में 59.21 करोड़ रुपये की आय के साथ फोर्ब्स इंडिया सेलेब्रिटी 100 लिस्ट में जगह बनाई, ने अपने स्टार्ट-अप, एड-ए-मम्मा की घोषणा की जो खासतौर पर Kidswear बनाती है.

भट्ट पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर अपने नए ब्रांड के टीज़र साझा कर रही हैं.  'Vocal for local' अभियान को बढ़ावा देने के लिए, 27 वर्षीय अभिनेत्री ने गुरुवार को 'पूरी तरह से atmanirbhar' जाने का फैसला किया, और दुनिया को अपने नए बच्चों के कपड़ों के ब्रांड से परिचित कराया.

लगभग छह सप्ताह पहले लॉन्च किया गया किड्सवेयर ब्रांड,   2 से 14 साल के बच्चों को कम कीमत में अच्छे कपड़े उपलब्ध कराएगा.  Ed-a-mamma ब्रांड वर्तमान में 350 रुपये से शुरू होने वाली रेंज के साथ ऑनलाइन बेबीकेयर स्टोर FirstCry पर उपलब्ध है. इसे अगले साल की शुरुआत में अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर ई-टेलर एक्सपोज़र मिलेगा. कंपनी एक समर्पित ई-कॉमर्स वेबसाइट लॉन्च करेगी, जिसका अप्रैल 2021 में लॉन्च किया जाएगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

आलिया के मुताबिक, बच्चों के कपड़ो की ऐसी रेंज बनाई है, जिसमें प्लास्टिक का कोई यूज नहीं होगा. आलिया भट्ट ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘दुनिया के लिए मौजूदा वक्त बहुत अनिश्चितताओं का है. कुदरत शायद इसी बहाने हमसे कुछ कहना चाह रही है. और, वह ये कि अगर हमने प्रकृति के साथ यूं ही बर्ताव जारी रखा तो इसकी कीमत भी हमें ही चुकानी होगी. कुदरत के साथ साथ जी सकने का एक ही रास्ता है और वह ये है कि हमें भी कुदरत का ख्याल रखना होगा, तभी वह हमारा ख्याल रख पाने लायक लंबे समय तक बच सकेगी.’