अगर आपको पैसों की जरूरत है तो पर्सनल लोन के अलावा आपको एडवांस सैलरी लोन की भी सुविधा मिलती है. कई बैंकों और वित्‍तीय संस्‍थान नौकरीपेशा व्‍यक्ति को एडवांस सैलरी लोन देते हैं. ये लोन आपकी सैलरी का तीन गुना तक हो सकता है. एडवांस सैलरी लोन छोटी राशि का शॉर्ट टर्म लोन है, जिसे एक निश्चित अवधि में ब्‍याज के साथ किस्‍तों में चुकाना होता है. इस लोन को लेने के लिए कागजी कार्रवाई की जरूरत नहीं पड़ती, कुछ शर्तों को मानकर आसानी से लोन लिया जा सकता है. लेकिन इस मामले में जानकारों का कहना है कि एडवांस सैलरी लोन से कहीं बेहतर है कि आप पर्सनल लोन ले लें क्‍योंकि ये एडवांस सैलरी लोन से कई मामलों में बेहतर है. जानिए एडवांस सैलरी लोन के क्‍या हैं नुकसान?

पर्सनल लोन जैसा ही है एडवांस सैलरी लोन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एडवांस सैलरी लोन भी एक तरह से पर्सनल लोन की तरह ही होता है. ये आपको आसानी से मिल जाता है और इसे आप ईएमआई के जरिए निश्चित अंतराल में चुका सकते हैं. लेकिन इसकी ब्‍याज दरें पर्सनल लोन की तुलना में काफी ज्‍यादा होती हैं. सैलरी पर लोन 24 से 30% के ब्याज दर पर मिलता है, जबकि पर्सनल लोन आपको 14 से 18% के ब्याज पर भी मिल सकता है.

लोन की लिमिट और चुकाने की अवधि

इसमें ब्‍याज दर ज्‍यादा है लेकिन लोन की लिमिट और अवधि दोनों ही काफी कम हैं. एडवांस सैलरी लोन में आपको सैलरी का तीन गुना तक लोन मिल सकता है और इसे 15 महीने यानी सवा साल के अंदर चुकाना होता है. जबकि पर्सनल लोन में आप जरूरत पड़ने पर ज्‍यादा राशि भी लोन के तौर पर ले सकते हैं और इसे चुकाने के लिए आपको अधिकतम पांच साल का समय मिल जाता है.

घर के बजट पर असर

एडवांस सैलरी लोन से मुश्किल समय में आपका काम जरूर बन जाता है, लेकिन इससे आपके घर का बजट गड़बड़ा सकता है क्‍योंकि कम समय में इस लोन को चुकाने और ब्‍याज दर ज्‍यादा होने के कारण इसकी ईएमआई काफी ज्‍यादा हो जाती है. ऐसे में इनकम में से सेविंग कर पाना भी काफी मुश्किल हो सकता है. 

नौकरी वाले ही ले सकते हैं लोन

एडवांस सैलरी लोन और पर्सनल लोन में एक फर्क ये भी है कि पर्सनल लोन कोई भी ले सकता है, लेकिन एडवांस सैलरी लोन केवल वही ले सकते हैं, जो नौकरीपेशा वाले हों. इसके अलावा पर्सनल लोन में आपको कुछ भी गिरवी रखने की जरूरत नहीं होती है, जबकि एडवांस सैलरी लोन में आपकी आपकी सैलरी को कोलेटरल के तौर पर रखा जाता है.

एडवांस सैलरी लोन के नियम

एडवांस सैलरी लोन के लिए कुछ नियम हैं जैसे आपको काम करने का कम से कम दो साल का अनुभव होना चाहिए. इसके अलावा आप जिस संस्‍थान में काम कर रहे हैं, वहां आपको काम करते हुए कम से कम एक साल पूरा हो जाना चाहिए. इसके अलावा आपकी उम्र 21 साल से लेकर 60 साल के बीच होनी चाहिए. साथ ही, आपका क्रेडिट स्‍कोर भी ठीक होना चाहिए.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें